Breaking
9 Nov 2025, Sun

ग्राम पंचायत बींझावाड़ा में हुआ फर्जीवाड़ा, उच्चाधिकारी को की गई शिकायत

सिवनी। ग्राम पंचायत बींझावाड़ा में किए गए कार्यों में बढ़ती गई लापरवाही फर्जीवाड़े की शिकायत करते हुए इस मामले की लिखित शिकायत उच्च अधिकारी से की गई है। जहां ग्राम वासियों ने सचिव पर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

माननीय प्रमुख सचिव महोदय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल (म.प्र.)

विषयः ग्राम पंचायत बिंझवाड़ा रैयत, जिला सिवनी (म.प्र.) में सहायक सचिव (प्रभारी सचिव) श्री अतुल शर्मा द्वारा ₹1,50,000 से अधिक के वित्तीय घोटाले एवं विकास कार्यों में घोर अनियमितता के संबंध में शिकायत तथा सख्त कार्यवाही हेतु।

महोदय/महोदया, हम आपका ध्यान मध्य प्रदेश शासन के सिवनी जिले की ग्राम पंचायत बिंझवाड़ा रैयत में हो रही गंभीर अनियमितता की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। विवरण जानकारी, ग्राम पंचायत का नामः बिंझवाड़ा रैयत, ब्लॉकः सिवनी, जिला एवं राज्यः सिवनी, मध्य प्रदेश (पिन कोड: 480661)

दोषी अधिकारीः श्री अतुल शर्मा (सहायक सचिव, प्रभारी सचिव)

शिकायत का सारः ग्राम पंचायत बिंझवाड़ा रैयत में सहायक सचिव श्री अतुल शर्मा को सचिव का प्रभार मिलने के बाद से उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गंभीर वित्तीय अनियमितताएं की हैं और गाँव के विकास कार्यों को पूरी तरह से रोक दिया है।

वित्तीय गबन और फर्जीवाड़ाः प्रभारी सचिव श्री अतुल शर्मा द्वारा पंचायत निधि का दुरुपयोग करते हुए फर्जी बिलों/वाउचरों के आधार पर सरकारी खजाने से ₹1,50,000 (एक लाख पचास हजार रुपये) से अधिक की राशि अवैध रूप से निकाली गई है।

विकास कार्य ठप: वित्तीय अनियमितताओं के कारण गाँव में सभी विकास कार्य पूरी तरह से ठप हैं, जिससे ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

आपसे विनम्र निवेदन है कि विभाग इस गंभीर भ्रष्टाचार के मामले को संज्ञान में ले। आपसे अनुरोध है कि आप तत्काल संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दें कि इस मामले की उच्च स्तरीय और समयबद्ध जाँच सुनिश्चित की जाए। श्री अतुल शर्मा को तत्काल उनके पद से हटाया जाए और उनके विरुद्ध कड़ी विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की जाए। तुरंत एक नया और जिम्मेदार सचिव नियुक्त किया जाए, ताकि गाँव में रुके हुए विकास कार्य पुनः शुरू हो सकें।

विषयः ग्राम पंचायत बिंझावाड़ा, जिला सिवनी में पंचायती राज अधिनियम और वित्तीय नियमों का घोर उल्लंघन करते हुए सरपंच श्री योगेश उड़‌के के कार्यकाल में ₹10 लाख से ₹15 लाख या उससे अधिक के गंभीर वित्तीय अनियमितताओं एवं सार्वजनिक धन के सुनियोजित गबन के संबंध में उच्च स्तरीय जाँच (SIT) एवं दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग।

आवेदक/हम, ग्राम पंचायत बिंझावाड़ा के जागरूक नागरिक, आपका ध्यान आपके विभाग के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिंझावाड़ा, जिला सिवनी में व्याप्त उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार और वित्तीय कुप्रबंधन की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। सरपंच श्री योगेश उड़के के नेतृत्व में, पंचायती राज संस्था की मर्यादा का उल्लंघन करते हुए, सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों के कोष (Public Exchequer) का सुनियोजित तरीके से दुरुपयोग किया जा रहा है।

मामले की गंभीरताः यह मामला केवल छोटी-मोटी चूक का नहीं है, बल्कि यह सार्वजनिक पद के दुरुपयोग, धोखाधड़ी

(Cheating) और आपराधिक विश्वास भंग (Criminal Breach of Trust) के माध्यम से किए गए गंभीर गबन का है। चूंकि स्थानीय स्तर पर प्रभावी कार्रवाई की संभावना कम है, इसलिए राज्य स्तर से हस्तक्षेप आवश्यक है।

शिकायत के मुख्य बिन्दु एवं वित्तीय अनियमितताओं का विवरण: अनियमितता का विवरण संभावित उल्लंघन एवं वित्तीय

धोखाधड़ी का तरीका

  1. तकनीकी अनुमोदन (TS) और नाली निर्माण घोटाला उच्च अनुमान और कार्य में कटौतीः 24 लाख का TS पास करवाकर, कार्य

केवल ₹1.50 लाख का करवाया गया, जिससे ₹2.50 लाख का गबन किया गया।

  1. नई पुलिया निर्माण के नाम पर धोखा अनावश्यक कार्य का सृजनः चालू पुलिया पर दिखावटी सुधार कर, नई पुलिया के नाम पर

24-5 लाख का TS लेकर ₹3-4 लाख का गबन किया गया।

  1. जल आपूर्ति मोटर/मरम्मत में फर्जी बिलिंग बिल में अत्यधिक और फर्जी बिलः मोटर मरम्मत के नाम पर वास्तविक लागत से

कई गुना अधिक के बिल लगाकर, या बिना मरम्मत किए फर्जी भुगतान निकाला गया।

  1. कच्ची सड़क मुरम ट्रांसपोर्ट घोटाला कागजी कार्य (Paper Work only): मुरम ट्रांसपोर्ट के फर्जी बिल लगाकर भुगतान लिया गया, जबकि मौके पर कोई।

विषयः ग्राम पंचायत बिंझावाड़ा, वार्ड क्र. 1 में जर्जर सड़क व नाली के पूर्ण अभाव पर सरपंच/सचिव द्वारा दो वर्षों की उपेक्षा

हम, जिला सिवनी की ग्राम पंचायत बिंझावाड़ा के वार्ड क्र. 1 (कुशवाहा मोहल्ला) के निवासी, स्थानीय पंचायत पदाधिकारियों क घोर लापरवाही के कारण उत्पन्न गंभीर संकट की ओर आपका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

समस्याएँ: जर्जर सड़कः वार्ड क्र. 1 की पक्की सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। गहरे गड्डों में गंदा पानी भरता है, जिससे आवागमन असंभव है और दुर्घटनाएँ होती हैं।

नाली का अभावः जल निकासी के लिए नाली बनी ही नहीं है। गंदा पानी सड़क पर जमा होकर मच्छरों का प्रजनन स्थल बन गया है, जिससे डेंगू/मलेरिया जैसी बीमारियों का गंभीर खतरा है। अधिकारियों की उपेक्षाः पिछले दो वर्षों से लगातार आवेदन के बावजूद, सरपंच श्री योगेश और सचिव श्री अतुल शर्मा ने जानबूझकर कार्य नहीं कराया। CM हेल्पलाइन (181) पर दर्ज शिकायतों को भी इन्होंने झूठी निराकरण रिपोर्ट प्रस्तुत कर बंद करा दिया है, जो शासकीय निर्देर्शों की सीधी अवमानना और पद का दुरुपयोग है।

अनुरोधः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि तत्काल हस्तक्षेप करः सचिव श्री अतुल शर्मा को कर्तव्य भंग एवं शिकायत अवमानना के लिए निलंबित करें तथा सरपंच के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। वार्ड क्र. 1 में सड़क पुनर्निर्माण और नाली निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराएँ।

भवदीय, समस्त शिकायतकर्ताः वार्ड क्र. 1, कुशवाहा मोहल्ला,ग्राम बिंझावाड़ा, जिला सिवनी (म.प्र.)। संपर्क सूत्र: 9425843599

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *