Breaking
9 Nov 2025, Sun

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिवनी आएंगे 12 को

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कलेक्टर एवं एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

सिवनी। आगामी 12 नवम्बर को जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हितलाभ वितरण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने पॉलिटेक्निक मैदान एवं हेलीपेड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर आगंतुकों के स्वागत, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, मंच सज्जा, बैठक व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता तथा सुरक्षा के लिए समुचित प्रबंध सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए विस्तृत दिशा निर्देश देकर समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित, गरिमामय एवं समयबद्ध ढंग से हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वयपूर्वक कार्य करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाली लाड़ली बहनों तथा अन्य आगुन्तको के लिए बैठक की व्यवस्था, पेयजल एवं प्राथमिक चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली शाह, एडीएम सुश्री सुनीता खंडायत सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *