Breaking
9 Nov 2025, Sun

नरवाई जलाने पर जिले के किसानों पर की गई कार्यवाही

सिवनी। शासन के निर्देशों एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जिले में फसल अवशेष (नरवाई) जलाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद कुछ कृषकों द्वारा खेतों में नरवाई जलाने की जानकारी प्राप्त होने पर तहसील कुरई क्षेत्र में जांच कराई गई। जांच में ग्राम जनावरखेड़ा के आठ, ग्राम बादलपार के पाँच, ग्राम सापापार के दो तथा ग्राम मोहगांव सड़क के एक कृषक द्वारा नरवाई जलाने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार कुल सोलह कृषकों के विरुद्ध नियम अनुसार प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

जिला प्रशासन ने कृषकों से अपील की है कि वे खेतों में नरवाई न जलाएं। नरवाई जलाने से मिट्टी की उर्वरता घटती है, पर्यावरण प्रदूषित होता है और मानव तथा पशु स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। साथ ही आगजनी की घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है।

प्रशासन ने किसानों से आग्रह किया है कि वे नरवाई प्रबंधन हेतु सुपर सीडर, मल्चर, रोटावेटर, मोबाइल श्रेडर जैसी आधुनिक कृषि मशीनों का उपयोग करें तथा फसल अवशेष को मिट्टी में मिलाकर जैविक खाद के रूप में इस्तेमाल करें।

स्वच्छ पर्यावरण, उपजाऊ भूमि और सुरक्षित भविष्य के लिए प्रशासन ने सभी कृषकों से नियमों का पालन करते हुए सहयोग करने की अपील की है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *