Breaking
20 Dec 2025, Sat

डूंडासिवनी से फरार हुई नाबालिक युवती गोंदिया में मिली,

डूंडासिवनी पुलिस ने नाबालिग बालिका को 8 घंटे के भीतर किया दस्तयाब, पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्त में

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता नाबालिग बालक बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु हर संभव प्रयासरत रहते है जिनके कुशल मार्गदर्शन मे एवं ए.एस.पी. दीपक मिश्रा व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति श्रध्दा सोनकर के निर्देशन व नेत्तृव मे कार्य करते हुए थाना डूण्डासिवनी पुलिस व्दारा नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया।

दिनांक 28/10/2025 को प्रार्थी अभिभावक ने थाना डुण्डासिवनी में उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी 12 वर्ष 11 माह कि नाबालिग बालिका घर से मोहल्ले मे खेलने के लिए जा रही हूँ कहकर निकली थी अभी तक वापस नही लौटी, कही मिल नही रही है जो कही चली गयी है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रंमाक 504/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

थाना प्रभारी चैनसिंह उइके व्दारा तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन अलग अलग टीम गठित कर अपहृता बालिका की तलाश पतासाजी हेतु टीम अलग अलग स्थानो पर रवाना कि गयी तकनीकी सहायता ली गयी जो पता चला कि पाथरफोडी थाना कान्हीवाडा निवासी रुपेश पारधी ने अपने साथ अपहृता को ले गया है जो पुलिस टीम व्दारा हरसंभव प्रायस कर अलग अलग स्थानो पर तलाश की गयी जो पता चला कि अपहृता को लेकर गोंदिया तरफ गया है जो एक टीम रात्री मे ही गोंदिया रवाना होकर अपहृता को दस्तयाब कर सिवनी लाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया विवेचना मे पाया गया कि रुपेश पारधी ने शादी के प्रलोभन देकर अपहृता को अपने साथ भगा कर ले जा रहा था। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी – (1) रुपेश पिता रामसिंह पारधी उम्र 18 साल निवासी पाथरफोडी थाना कान्हीवाडा जिला सिवनी (म.प्र.)

विशेष भूमिकाः- निरी. चैनसिंह उइके, निरी. सतीश तिवारी, निरी. संदीपिका ठाकुर, निरी. अंनती मर्सकोले निरी. मोहनीस बैस, उनि. दामिनी हेडाऊ, सउनि बालकृष्ण त्रिगाम, देवेन्द्र जायसवाल (सायबर सेल), प्र. आर. परवेज सिद्धिकी, आर. कृष्णकुमार भालेकर, विक्रम देशमुख, सीताराम जावरे, अनुराग दुबे, अजय बघेल (सायबर सेल) ।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *