सिवनी। 24 अक्टूबर को बरघाट पुलिस को सुचना प्राप्त हुयी कि ग्राम निवारी के आगे कन्हरगांव माईनर रोड़ किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा है मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर घटना स्थल पहुंचकर, पुलिस द्वारा घटना स्थल तस्दीक पर मृतक अनील पिता मर्सकोले निवासी ग्राम निवारी के शव का निरीक्षण दौरान सूचनाकर्ता रुकमणी पति अनील मर्सकोले उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम निवारी थाना बरघाट की रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इन्टीमेशन लेख कर घटना स्थल से साक्ष्य उपयोगी वस्तु जप्त कर मृतक अनील मर्सकोले के शव की पंचनामा कार्यवाही कराया गया एवं आहत प्रार्थीया रुकमणी मर्सकोले के द्वारा अज्ञात ओरोपी के खिलाफ विरूध्द धारा 103 (1), बीएनएस. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील कुमार मेहता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री ललित गठरे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मोहनीश बैस थाना बरघाट व थाना प्रभारी अरी आशीष खोबरागड़े के द्वारा अनुभाग स्तर पर पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश पतासाजी की गई व आरोपी की पता तलाश हेतु मुखबीर लगाये गये जो मुखबीर से सुचना प्राप्त हुयी कि मृतक की पत्नी रुकमणी को गांव का मोहल्ला का रहने वाला अतुल उर्फ पंकड मड़ावी नाम का लड़का रुकमणी से एक तरफा प्यार करता है जो पुलिस के द्वारा शक होने पर संदेही अतुल उर्फ पंकज पिता श्रीलाल मड़ावी उम्र 22 साल निवासी ग्राम निवारी को घटना के संबंध मे पुछताछ किया गया जो बताया कि वह अपने घर के सामने लहने वाले मृतक अनील मर्सकोले की पत्नी रुकमणी से प्यार करता था यह बात उसने अपने दोस्त अंकित गढ़पाल को बतायी। मृतक अनील मर्सकोले काम करने नागपुर आता जाता रहता था इसके ना रहने पर रुकमणी से बातचीत किया करता था जिसने रुकमणी को बताया था की वह उससे प्यार करता है जिस पर रुकमणी ने कहा कि वह अपने पति के अलावा किसी और के बारे मे नही सोच सकती, रुकमणी के पति अनील के द्वारा शराब पिकर मारपीट करता था जो रुकमणी को अपना बनाने के लिये अतुल उर्फ पंकज मड़ावी ने अपने दोस्त अंकित पिता महेश गढ़पाल के साथ मिलकर अनिल मर्सकोले को जान से मारने की योजना बनायी। दिपावली का त्यौहार होने के कारण से दिनांक 19/10/2025 को मृतक अनील मर्सकोले घर आया था दिनांक 23/10/25 को अनील पर्सकोले पत्नी रुकमणी को मार पीट कर रहा था जिसे देखकर अतुल आगबबूला हो गया। शाम को मृतक अनील मर्सकोले को घर से अकेले बस्ती तरफ जाते देख अतुल मड़ावी ने अपने दोस्त अंकित गढ़पाल के साथ अपने-अपने घरो से धारदार चाकू लेकर अनील मर्सकोले को जान से मारने की नियत लेकर उसके पिछे निकले जो गांव से एक व्यक्ति की मोटर सायकल मांगा व मृतक अनील को शराब पीने का बोलकर साथ ले जाकर शराब पीलाकर ग्राम कन्हरगांव जाने वाली माईनर नहर वाली रोड़ सुनसान जगह पर ले जाकर उसको रुकमणी को मारपीट करने की बात बोलकर वावाद कर साथ मे लाये चाकू से गला रेतकर हत्या करना बताया व हत्या में प्रयुक्त चाकू को खेत मे छुपाना बताया जो आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 103 (1), 61 (2), 238,3 (5) भारतीय न्याय सहिंता का पाये जाने से आरोपीगणो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपीगणो – 01. अतुल उर्फ पंकज पिता श्रीलाल मड़ावी उम्र 22 साल निवासी ग्राम निवारी थाना बरघाट
- अंकित पिता महेश गढ़पाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम निवारी थाना बरघाट
नाम मृतक – मृतक अनील पिता मर्सकोले निवासी ग्राम निवारी उम्र 32 साल थाना बरघाट जिला सिवनी
सराहनीय कार्य -अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री ललित गठरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनीश बैस, थाना प्रभारी अरी आशीष खोबरागड़े, उप निरी. फून्दूलाला उइके, स.उ.नि. लुपेश रहांगडाले, स.उ.नि. शैलेष तिवारी
, प्र.आर.605 मेघेन्द्र रहांगडाले, प्र. आर. 473 मतीन खान, प्र.आर.228 राजकुमार बघेल, आर.249 राजेन्द्र कटरे,, आर.683 मनोज पारधी, चालक आर. चालक 783 केशरी नंदन ऐड़े
आर.671 पारस तुरकर, आर.521 होमंत राहंगडाले, आर.669 शरद गौतम . आर. 631 जयंत, आर.563 हेमंत गायकवाड़, आर.320 गजेन्द्र तेकाम, आका विशेष योगदान रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

