सिवनी। नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने वाले 25 वर्षीय अरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता के द्वारा महिलाओं एवं नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं उनकी रोकथाम हेतु अभियान व कार्यवाही हेतु जारी दिशा निर्देशो के पालन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस
अधीकारी ललित गठरे के मार्गदर्शन में कार्यवाही जारी है।
थाना प्रभारी आशीष खोब्रागढ़े के नेतृत्व में थाना अरी के अपराध क्रमांक 177/ 24 धारा 363, 366a, 376, 376 ( 2 ) n भा.द.वि. 3, 4, 5 (j) (ii),5 (L), 6 पाक्सो
एक्ट में नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी फागुलाल धुर्वे
पिता दीवारीलाल धुर्वे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम साल्हे चीचबंद थाना डूंडासिवनी जिला सिवनी को
गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड में भेजा गया है।
सराहनीय भूमिका :- उपनिरीक्षक आशीष खोब्रागढ़े, सउनि देवेन्द्र जायसवाल, प्रआर. 473 मतीन खान 521 हेमन्त राहंगडाले, आर.क्र.671 पारस तुरकर, आर.क्र.385 लकेश पटले।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।