सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात लगभग 9:30 बजे पांडे ढाबा के पास सिवनी से जबलपुर दिशा की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने सड़क से गुजर रहे अज्ञात चरवाहा को जोरदार टक्कर मार दिया।
बंडोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि करीब 09.30 बजे पाण्डेय ढाबा राहीवाड़ा के सामने हाइवे पर रोड क्रॉस करते समय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। पहचान उम्र 30 से 35 साल, शरीर गठीला, बाल काले, काई रंग की जर्किन, हरे रंग की बनियान पहने,काली बाजारू चप्पल, हाथ में लाठी कोई पैदल स्थानीय व्यक्ति हो सकता है। जिसका शव जिला अस्पताल में रखा है । जानकारी मिलने पर थाना bandol को सूचित करे।
इस टक्कर से बंडोल के आसपास का निवासरत अज्ञात चरवाहा की मौत हो गई। बंडोल पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।