सिवनी।जिला अस्पताल के मेन गेट के समीप स्थित रूद्रअवतार हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा पूजा करने के बहाने रात मे पर्दा ओढकर चोरी करने वाले चोर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता, अति.पु.अधी. जी.डी.शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमति पूजा पाण्डे द्वारा जिले में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास जारी है।
सिवनी के मध्य जिला अस्पताल के मेन गेट के बाजू मे स्थित रूद्रअवतार हनुमान मंदिर मे दिनांक 01/12/24 की रात्रि मे दानपेटी का ताला तोडकर उसमें रखे पैसो की चोरी होने पर थाना कोतवाली में अपराध क्र 883/24 धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सतीश तिवारी द्वारा तत्काल आने जाने वाले रास्तो के सीसीटीव्ही फुटेज एवं आये साक्ष्यो के आधार पर आरोपी अजय मर्सकोले पालिटेक्निक कालेज के पीछे सिवनी से पूछताछ कर जुर्म कबूल करने पर उसके पास से दान पेटी की राशि जप्त की गई ।
जप्त संपत्ति – दानपेटी की कुल राशि 1487/- रूपये
गिरप्तार आरोपी – अजय पिता चूरामन मर्सकोले उम्र 30 साल निवासी ग्राम बीझावाडा हाल पालिटेक्निक कालेज के पीछे सिवनी ।
विशेष भूमिका – थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, प्रआर 339 मुकेश विश्वकर्मा, आर विकम देखमुख आर प्रदीप चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।