सिवनी। जनपद पंचायत सिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत हथनापुर में हैवी वाहनों की धमाचौकड़ी से गांव की कच्ची सड़क और भी ज्यादा खस्ता हाल हो गई है। अत्यधिक कीचड़ दलदल में तब्दील हो चुकी सड़क के चलते कृषि कार्य करने जाने-आने में अब किसानों-ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम हथनापुर निवासी मोहन दाहिया, महेश सनोडिया, कौड़ीलाल यादव, गणेश सनोडिया आदि किसानों ने बताया कि हथनापुर से केदारपुर जाने वाले मार्ग में वर्तमान में मुरम से भरे डंपर वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। जिसके चलते लगभग गांव से खेत जाने वाला उक्त मार्ग अत्यधिक कीचड़ दलदल में तब्दील हो गया है।
ग्रामवासियों ने बताया कि वर्तमान में गांव से कमकासुर और छिंदवाड़ा से जुड़ने वाली टू लाइन सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जारी है। वहीं आसपास से मुरम भरकर डंपर वाहन उक्त कच्चे मार्ग से गुजर रहे हैं। जिसके चलते खेत में जाने वाले मार्ग में काफी गहरे गड्ढे हो गए हैं। वहीं बारिश के चलते मार्ग और भी ज्यादा खराब हो गया है। अब यहां स्थिति यह निर्मित हो गई है कि पैदल चलना भी दूबार हो रहा है। कृषि कार्य के लिए जाने वाले किसान यहां से ठीक तरीके से आ-जा नहीं पा रहे हैं। किसानों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस और शीघ्र ही ध्यान दें। जिससे किसानों का आवागमन सुविधाजनक हो सके।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।