सिवनी। मामला जनपद पंचायत घंसौर की ग्राम पंचायत झिंझरई का है। ग्रामीणों की मांग के बाद भी काम नही होता। मजदूर पलायन को मजबूर है। वही ग्राम पंचायत झिंझरई के सरपंच व सचिव के द्वारा सेलबाडा पावर हाउस के सामने से सिंघाटोला सफल सिसी अगस्त 2023 में कागज में बना दिए। 2 लाख 80 हजार की बिना सड़क बनाए पैसे खा गए। ग्रामवासियों ने इसका आरोप लगाते जांच की मांग कर रहे हैं।
ग्रामवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि 40 हजार तालाब पुलिया का पैसा खा गए,40 हजार फर्जी कूप सफाई,45 हजार नाडेप टाका और अनेक फर्जी बिल लगा कर पैसे सचिव सरपंच निकले। जो वित्तीय गमन है।
वही दिहाड़ी मजदूरों का रोजगार का हनन हो रहा है। सचिव सरपंच को तत्काल पद से प्रथक कर इनके कार्यकाल की जांच कराने की मांग ग्रामवासियों ने की है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।