कल बुधवार को सरकारी व निजी स्कूल की छुट्टी
सिवनी। जिले में लगभग एक पखवाड़े बाद सोमवार देर रात से मंगलवार को दिन भर रुक-रुककर हुई आफत की वर्षा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मूसलाधार बारिश है अनेक गांव का संपर्क भी कट गया है नदी नाले उफान पर हैं।
नगर के विवेकानंद वार्ड के लड़ैया मोहल्ला में घुटनों तक जलभराव होने से लोग परेशान हुए। इस वार्ड में एक 10 वर्ष की बच्ची पानी में गिरने के कारण बेहोश हो गई। जिसे उपचार के लिए स्वजन कांधे में उठाकर निजी अस्पताल लेजाना पड़ा। घरों में पानी घुसने से गृहस्थी का सामना बर्बाद हो गया। इधर वैनगंगा नदी व नालों के उफान पर आने से कई गांवों का संपर्क टूट गया। संजय सरोवर भीमगढ़ बांध का जलस्तर बढ़ने से गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।
सेलुआ और डूगरिया नाला और गंगापुर और सिघनपुरी नाला में बड़ा पूल पुलिया बनाने मांग
घंसौर जनपद में जहा पीड़ित मानवता ,गर्भबाती माताओं, स्कुली बच्चो और आमजन की सुविधा हेतु झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण बैजनाथ सिंह ने मीडिया के माध्यम से सेलूआ और डूगरियां के बीच की पुलिया और गंगापुर और सिघनपुरी के बीच दोनो नाला थोड़ी बारिश में बाढ़ से रास्ता बंद हो जाता है जिससे जनजीवन प्रभावित होता है। आज की बारिश में रास्ता बंद है। दोनो ओर बाढ़ काम होने का राहगीर इंतजार कर रहे है। समाजसेवी जिला प्रशासन से मांग करते हे की दोनो पुलिया को 10 फिट ऊंची नई बनवाकर सुगम याता यात मुहैया कराया जावे।
पानी निकासी के लिए जिला मुख्यालय के लड़ैया मोहल्ला में कमर तक पानी भरने की सूचना पर कोतवाली पुलिस, नगरपालिका का अमला, तहसीलदार और सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि नाले के पास सीमेंट की बोरियाें के साथ नाले में कचरा और पेड़ की बड़ी टहनी होने के कारण पानी निकासी नहीं होने पर अमले ने जेसीबी बुलाकर बोरियों और कचरे को हटाया। इसके बाद पानी की निकासी हो सकी।
नगर का मुख्य बुधवारी बाजार भी जलमग्न हो गया। मझोर क्षेत्र स्थित अनेक कॉलोनी व निचले इलाकों में भी जल भराव की स्थिति देखी गई। वही नगर के राजपूत कॉलोनी में भी कई घरों में पानी घुस गया। बाजार की कई गलियों में घुटनों तक पानी भरने से दुकानों में भी पानी घुस गया। नगरपालिका के सामने से बाजार के लोहाओली गली और शंकर मढि़या तक मुख्य मार्ग पर भी कमर तक पानी भरने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलभराव होने से लोगों को परेशानियां हुईं। कटंगी रोड स्थित रेलवे के अंडरब्रिज में भी कमर से ऊपर तक पानी भरने से घंटों तक आवागमन बंद रहा।
लखनावाड़ा थाना प्रभारी सीके सिरामे ने बताया कि वैनगंगा नदी व विभिन्न नालों के उफान पर आने से गोपालगंज से धमनिया, मुख्य मार्ग से आमाकोला, पलारी से चांवड़ी, लखनवाड़ा से संगई, कातलबोड़ी से जैतपुर, मड़वा से हथनापुर, सरगापुर से जैतपुर समेत अन्य गांवों का संपर्क टूट गया। बंडोल थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि भारी वर्षा के कारण नदी-नाले उफान पर होने से गरठिया, बखारी और कन्हेरा मार्ग बंद हो गया। केवलारी थाना प्रभारी ने बताया कि बंदेली से अहरवाड़ा मार्ग नाले के उफान पर आने से बंद रहा।
पूरी क्षमता के साथ भरा बांध, खोले छह गेट
तेज वर्षा से संजय सरोवर भीमगढ़ बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।इसे लेकर मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बांध के पांच गेट खोलकर 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।इसके बाद भी जोरदार वर्षा के कारण बांध में जलस्तर लगातार बढ़ने से बांध का एक ओर गेट खोल दिया गया।कुछ छह गेट खोलकर 37 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाउ रहा है।गेट से पानी छोड़ने के पूर्व वैनगंगा नदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।लोगों को नदी का जल स्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर जाने की समझाइश भी दी गई है।बांध के प्रभारी उदयभान मर्सकोले ने बताया है कि बांध का जलस्तर मंगलवार की सुबह तक 519.35 मीटर था।उन्होंने बताया कि 519.30 मीटर जलस्तर आने तक बांध के गेट खुले रहेंगे।इसके बाद तय किया जाएगा कि बांध के गेट खुले रखना है या नहीं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।