सिवनी। जिले की नगर परिषद केवलारी मे कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के सामने दो माह से वेतन न मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। नगर परषिद केवलारी मे लगभग 100 कर्मचारी कलेक्टर दर पर कार्यरत है, उन्हे न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अंतर्गत परिवर्तनशील भत्ते सहित कलेक्टर दर पर वेतन भी प्राप्त होता है, ये कर्मचारी निकाय की विभिन्न शाखाओं मे अपनी सेवाये देते है, सफाई कर्मचारी, कार्यालयीन स्टाफ, वाहन चालक, नल चालक, लाईनमेन सभी वेतन न मिलने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे है।
सोमवार 9 सितम्बर को सभी ने सामूहिक रूप से तहसील दफतर केवलारी मे पहुंचकर तहसीलदार श्री सतीश चौधरी को अपनी व्यथा सुनते हुये लिखित ज्ञापन सौंपा है।
कर्मचारियों ने बताया कि हमे विगत जुलाई व अगस्त माह का वेतन नही मिला है, हमारे द्वारा लगातार सीएमओ नगर परिषद केवलारी व अध्यक्ष महोदया को अपनी व्यथा सुनाई जा रही है, वेतन की मांग की जा रही है, लेकिन वे सिर्फ हमे आश्वासन ही दे रहे है।
महंगाई के इस दौर पर घर चलाना दूभर हो गया है, हमारे पर इस नौकरी के अलावा अन्य कोई आय का स्त्रोत नही है, कुछ कर्मचारियों के घर के सदस्य बीमार भी रहते है, वेतन न मिलने से उनके ईलाज मे भी दिक्कत हो रही है, कर्मचारियों ने 3 दिन के भीतर वेतन न मिलने पर निकाय की सभी शाखाओं मे काम बंद करने की चेतावनी दी है, वही संवेदनशील तहसीलदार ने कर्मचारियों को भरपूर मदद करने व वेतन दिलाने का आश्वासन दिया है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।