कृषि देश धर्म मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

विश्व पर्यावरण दिवस : पौधारोपण जनजागृति संदेश रैली व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन संपन्न

सिवनी/केवलारी। पर्यावरण संरक्षण संवर्धन ओर बदलते मौसम के संतुलन वनाये रखे जाने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं को धरातल मे लाकर मानव जीवन को सुंदर बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करती है।

5 जून को प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की एक खास थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। पिछले साल विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम “Solutions to Plastic Pollution” थी। यह थीम प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर आधारित है। इस साल विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम “Land Restoration, Desertification And Drought Resilience” है। इस थीम का फोकस ‘हमारी भूमि’ नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर केंद्रित है।

इसी थीम पर वन विभाग मध्यप्रदेश शासन ने मिशन लाइफ Life style for Environment कार्यक्रम 25 मई से 5 जून तक घोषित है।विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग ने विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाऐ, सेवा योजना के छात्र -छात्राओं व समाजसेवीयो की उपास्तिथी मे शाला परिसर से चांदनी चौक तक पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जागरूकता रैली निकालकर- शपथ ग्रहण कर सी एम राइज उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया ।

5 जून 2024 को प्रातः अमित सोनी वन परिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन मे नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी सुधीर पाण्डे, रमाशंकर महोबिया, हाजी रफीक खान,राकेश आत्मपूज्य के मुख्यआथित्य में आयोजित किये गए कार्यक्रम मे एस पी पटले एनसीसी आफिसर, रामगोपाल नामदेव राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी,पुरूषोत्तम साहू प्रधान पाठक सीएम राइज, परबीन बेबी खान खेल समन्वयक, इन्द्रजीत परते, बाबूलाल गढ़पायले, रामकिशोर उइके डिप्टी रेंजर, राजेंद्र परते, राजेन्द्र सगरिया, कमलेश सोलंकी वनपाल, अखिलेश सरोते कमलेश पटले, प्रसन्न भारतिया,सुमंत यादव, सीमा नागवंशी, सुभम धुर्वे, राजाराम बघेल,ममता भोयर वनपाल, लक्ष्मी नारायण तेकाम लिपिक वन विभाग, शिक्षक हेमंत शेंडे,अमिता सिंह, हिरदेराम यादव, विशाल साहू शिक्षक शिक्षिकाऐ बालक बालिकाऐ ने वृक्षो का रोपण किया।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पौधारोपण एवं शपथ ली गई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में इको क्लब के माध्यम से पौधारोपण कार्य एवं आसपास के प्राकृतिक स्थान का भ्रमण किया गया । इसी के तहत आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिवनी में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एस कुमरे के निर्देशन में कार्यालय परिसर में नीम, आंवला आदि के पौधे रोपित किए गए । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पर्यावरण दिवस को मनाने के बारे में सभी को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा की वृक्ष हमारे पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है वर्तमान में पृथ्वी का जो तापमान तीव्र गति से बढ़ रहा है और हम प्रदूषण की समस्या से जो ग्रसित हो रहे हैं इस हेतु हमें अपने आसपास हर वर्ष कम से कम पांच पौधे लगाने चाहिए । इस हेतु कार्यालय के सभी कर्मचारियों में पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन हेतु एक शपथ लेकर पर्यावरण को हरा भरा करने हेतु संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक राकेश मेहता, श्री आर पी पाटिल एडीपीसी विपनेश जैन .आदि उपस्थित रहे।

जिला अस्पताल में

आज दिनाँक 05/06/2024 विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस वर्ष 2024 की थीम ‘हमारी भूमि’ नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर केंद्रित है। स्वस्थ पर्यावरण हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण है, क्युकी इसके बिना मनुष्य एवं प्राणियों के स्वस्थ रहने की कल्पना करना मुश्किल है। इस उपलक्ष्य में आज इंदिरा गाँधी जिला चिकित्सालय सिवनी के सी एम एच ओ कार्यालय एवं जिला चिकित्सालय में यह दिवस मनाया गया। जिसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ जयपाल सिंह ठाकुर एवं सिविल सर्जन डॉ विनोद नावकर द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों साथ ही जन सामान्य को पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण हेतु शपथ दिलाई गयी। साथ ही परिसर के उद्यान में वृक्षारोपण, जिला चिकित्सालय परिसर में रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा भाग लिया गया एवं उनके प्रोत्साहन हेतु प्रथम, द्वितीय तृतीय पुरस्कार भी वितरित किये गए। उक्त कार्यक्रम में डॉ सूर्या, डॉ मनीषा सिरसाम, डॉ वंदना कमलेश, डॉ चेतना वांद्रे, डॉ शैलेश डेहरिया, सीनियर मेटून श्रीमती बी. नायक सहित ऑफिस के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस लाईन सिवनी में किया गया पौधारोपण

प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है,इसी उपलक्ष्य में पुलिस लाईन सिवनी में श्री राकेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक सिवनी, श्री गुरूदत्त शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी, श्रीमति पूजा पाण्डे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी, प्रवीण कुमार नायडू रक्षित निरीक्षक सिवनी, थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, सूबेदार जीतेंद्र रावतकर हमराह स्टाफ आर. विशाल, धनराज, सुधीर व पुलिस लाईन स्टाफ की उपस्थिति में पुलिस लाईन सिवनी परिसर में वृक्षारोपण कर छायादार व फलदार वृक्ष लगाये गये तथा पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा उपस्थित समस्त स्टाफ से अपील की गई कि आज के दिन जितने भी पेड़ लगाये जाये उन सभी को गोद लेकर जीवन भर उनको संरक्षित करने का प्रयास किया जावें, ताकि पर्यावरण दिवस के मूल उद्देश्य को पूर्ण किया जा सकें।

ब्रह्मा कुमारीज

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज के सदस्यों के द्वारा पर्यावरण के गंभीर हालत को देखते हुए पर्यावरण की सुरक्षा हेतु प्रकृति के पांचो तत्वों की सुरक्षा के संकल्प किए गए एवं हर एक ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया । हर एक सदस्य ने यह दृढ़ प्रतिज्ञा किया कि हम अपने सकारात्मक और शुद्ध संकल्पों के वाइब्रेशन द्वारा शुद्ध और सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने में अपना संपूर्ण योगदान देंगे। अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सदैव सुजाग रहेंगे।और साथ ही साथ ब्रह्माकुमारीज शांति शिखर में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

विश्वनाथ नगर पलारी

विश्वनाथ नगर पलारी के कॉलोनीवासियों किया वृक्षारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस पर लगभग 150 पौधे लगाकर लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प
सिवनी। आज 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्वनाथ नगर, पलारी के रहवासियों ने विभिन्न प्रकार के औषदीय फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया जिसमें महिला, पुरूष सहित बच्चों ने भी अपनी सहभागिता निभाते हुए पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज ग्राम पलारी (छिड़िया) स्थित विश्वनाथ नगर के रहवासियों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का परिचय देते हुए कॉलोनी में स्थित ओपन पार्क के जमीन पर स्वयं के व्यय से कॉलोनीवासियों ने लगभग 150 फलदार पौधे जिसमें आम, आंवला, जामून, जाम, कटहल सहित अन्य प्रकार के पौधे लगाये गये साथ ही रहवासियों वृक्षारोपण के पूर्व विधिवत पूजन अर्चन करते हुए पौधों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रत्येक व्यक्ति को दिन के हिसाब से सुरक्षा की जवाबदारी ली गई साथ ही पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *