कृषि क्राइम देश मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी स्वास्थ्य

वीडियो वायरल : कन्या शिक्षा परिसर के छात्रावास में बच्चियों के,,

सिवनी। जिला मुख्यालय से लगे बोरदई टेकरी में स्थित आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर के छात्रावास में बच्चियों के लिए आए अनाज को गायब करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने पर अधिकारी ने एक जांच टीम तैयार कर इस मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए जिसके चलते शुक्रवार को इस पूरे मामले की रिपोर्ट जांच टीम द्वारा प्रस्तुत किया जाना था लेकिन जांच टीम में शामिल एक महिला अधिकारी के अस्वस्थ होने पर यह रिपोर्ट तैयार नहीं की जा सकी है हालांकि इस मामले में प्रभारी सहायक आयुक्त सख्त नजर आ रहे हैं उनका यह स्पष्ट कहना है की रिपोर्ट में जो भी मामला सामने आएगा लेकिन इस प्रकरण में दोषियों को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा।

आज बनाई जानी थी रिपोर्ट – प्रभारी सहायक आयुक्त एस आर मरावी ने इस मामले में बताया कि जांच तो पूरी हो गई है लेकिन जांच दल जो बनाया गया था उसमें शामिल क्षेत्र संयोजक पूजा हुई के के अचानक अस्वस्थ हो जाने पर शुक्रवार को रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है वही उन्होंने कहा कि रिपोर्ट कुछ भी आए मैं दोषियों को नहीं छोडूंगा अब टेंडर से काम चलेगा इसके साथ ही इसमें पोस्टिंग भी गलत है इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया ही उपयुक्त है जिसे लागू की जाएगी रिपोर्ट प्रस्तुत करने में जितनी लेट लतीफी की जा रही है उसे कुछ नहीं होगा पूरा काम निष्पक्ष होगा।

अनाज को बोरी में भरकर एक पिकअप वाहन में लोड कर कहीं ओर ले गए थे – प्रसारित हुए वीडियो में शिक्षा परिसर के कक्ष में रखे अनाज को बोरी में भरकर एक पिकअप वाहन में लोड कर कहीं ओर ले जाया जा रहा है। इस मामले में प्रभारी सहायक आयुक्त एसआर मरावी ने प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर जांच शुरू करने आदेश जारी किया था।

आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर बोरदई टेकरी का मामला – इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहे वीडियो में आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर बोरदई टेकरी छात्रावास की तीन शिक्षिकाएं व स्टाफ द्बारा शासन द्वारा बच्चों के लिए भेजे गए अनाज को बोरी में भरती नजर आई। इन बोरियों को परिसर के बाहर खड़े पिकअप वाहन में लोड कराया जा रहा है। जानकारों के मुताबिक मौके पर अनाज का खरीददार भी उपस्थित था।

स्टाफ ने कहा सुखाने के लिए ले जा रहे थे गेहूं –
आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी सहायक अायुक्त एसआर मरावी ने बताया है कि वीडियो प्रसारित होने के बाद वह कन्या शिक्षा परिसर जांच करने पहुंचे थे। पूछताछ में स्टाफ के लोगों ने बताया कि परिसर में सिवनी छात्रावास व कुरई छात्रावास है। जहां गेहूं रखा था वहां गेहूं को धोने व सुखाने की व्यवस्था नहीं थी। इसलिए वह दूसरे छात्रावास में गेहूं को धोकर सुखाने के लिए ले जा रहे थे।स्टाफ के बयान संदिग्ध लगने पर जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पेश की जानी थी।

जांच टीम में ये थे शामिल – कन्या शिक्षा परिसर से गेहूं गायब करने के मामले में बनाई गई जांच टीम में क्षेत्र संयोजक पूजा उइके, मंडल संयोजक श्रुति तिवारी और केकड़वानी छात्रावास अधीक्षक इश्तयाक बैग को शामिल किया गया था।प्रभारी सहायक आयुक्त ने इस मामले में बताया था कि टीम को तीन दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था जिसके चलते शुक्रवार को टीम जांच पूरी कर रिपोर्ट सौपनी थी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *