सिवनी। जिले के अंग्रेजी शराब गोदाम में रखी 5 हजार अंग्रेजी शराब व बीयर की पेटी का शनिवार को नष्टीकरण किया गया है। यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर, तहसीलदार पीयूष दुबे और गोदाम प्रभारी प्रमोद धुर्वे के समक्ष राजस्व अमले की मौजूदगी में की गई। ग्वालियर आबकारी आयुक्त के आदेशो के अनुसार अंग्रेजी शराब गोदाम में रखी शराब व बीयर को गोदाम से बाहर निकाल कर नष्ट किया गया है यह कार्रवाई होली त्यौहार से 1 सप्ताह पहले की गई है।
करीब 33000 लीटर विदेशी शराब – बियर का नष्टीकरण करने की बड़ी कार्रवाई आबकारी विभाग द्वारा की गई है। कार्टून व पेटियों में रखी करीब 11000 लीटर शराब की बोतलों को जेसीबी मशीन से कुचल कर नष्ट किया गया है वही लगभग 22000 लीटर बीयर को एक बड़ा गड्ढा खोदकर उसमें बहाकर उसका नष्टीकरण किया गया है। निश्चित समय तक स्पिरिट ब्रांडेड (शराब) का रजिस्ट्रेशन व उठाव नहीं होने के कारण इसे नष्ट करने के आदेश आबकारी आयुक्त ने जारी किए थे। 6 माह की तय समय अवधि तक गोदाम में रखी बियर को एक्सपायरी डेट मान लिया जाता है । ग्वालियर आबकारी आयुक्त के आदेश पर महंगी व सस्ती शराब और बियर का नष्टीकरण किया गया है।
जिला सिवनी आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि ग्वालियर आयुक्त से मिले आदेश पर सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फंडिंग के अनुमोदन पर 22 मार्च दिन शनिवार सुबह 11:00 बजे तहसीलदार पीयूष दुबे व आबकारी विभाग के अमले की मौजूदगी में 8 कंपनियों की 2110 पेटी स्पिरिट (शराब) व 4 कंपनियों की 2828 बेटी बियर को नष्ट किया गया है इस नष्टिकरण कार्रवाई में बताए अनुसार लगभग 12 ब्रांडेड कंपनियों की करीब 33000 लीटर शराब है वही 26 अलग अलग ब्रांड की स्पिरिट (शराब) व 11 ब्रांड की बीयर को नष्ट करने की कारवाही आबकारी अमले के द्वारा की गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।