Breaking
21 Dec 2025, Sun

राज्य शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन क़ो ज्ञापन सौपा

जिला स्तर पर शिक्षकों ने मांगो के समर्थन में दिया धरना दिया, 25 दिसम्बर क़ो भोपाल मे होगा विशाल धरना रैली का कार्यकम

सिवनी। प्रांतीय आह्वान पर आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में वरिष्ठता और ई -अटेंडेंस की अनिवार्यता समाप्त करने के लिये ज्ञापन दिया गया! जिला मुख्यालय में राज्य शिक्षक संघ मप्र की सिवनी जिला इकाई ने माननीय मुख्यमंत्री मप्र शासन के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार सिवनी को सौपा गया! ज्ञापन के माध्यम से मप्र शासन से मांग की गई की मप्र के नवीन शिक्षक संवर्ग क़ो उनकी प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देते हुये समस्त आर्थिक लाभ प्रदान किये जावे!

शासन द्वारा शिक्षकों की वरिष्ठता समाप्त करके पेंशन और ग्रेज्यूटी जैसे आर्थिक लाभो से वंचित किया जा रहा हैँ!
इसके साथ ही ई-अटेंडेंस जैसी अपमानजनक व्यवस्था क़ो शिक्षा विभाग में अनिवार्यता क़ो समाप्त किए जाने की मांग भी मप्र शासन की गई। आज के धरना कार्यक्रम में पूरे सिवनी जिले के आठो विकासखंडो से शिक्षकों ने भाग लिया!
जिला अध्यक्ष ने बताया की यदि मांगो पर शासन कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेता हैँ तो आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में तालाबंदी की जाएगी साथ ही आगामी 25 दिसंबर क़ो भोपाल में भी राज्य शिक्षक संघ का विशाल कार्यक्रम अम्बेडकर पार्क में होने जा रहा हैँ!

आज के धरना कार्यक्रम में विभिन्न संघठनों के जिला और प्रान्त अध्यक्ष ने भी अपनी सहभागिता दी! जिला प्रशासन की तरफ से सिवनी तहसीलदार सुश्री राधिका पाठक ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर ज्ञापन लिया!

ज्ञापन देने वालों में विपनेश जैन, गजेंद्र बघेल,बृज मोहन सनोड़िया, रामकृष्ण दुबे, ,संतोष सूर्यवंशी ,रघुवंशा पंन्द्रे, रोशन नामी, नीलेश जैन, राजेश बिसेन,चित्तोड़ कुसरम, भोजराम बघेलिया, अनामिका बघेल,कमलेश परिहार,परसराम देशमुख, शमसुन्निशा खान, अविनाश पाठक, अनिल शर्मा,सी के बघेल, सन्तोष पारधी, शोभा सोनी, सुनील तिवारी, राकेश दुबे, सुनील राजपूत, कृष्णा सनोड़िया, मोहन गजभिये, रामभुवन धुर्वे, और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *