सिवनी। विकासखण्ड घंसौर अंतर्गत गांव झिंझरई में शनिवार को बिजली के तार से निकली चिंगारी से खेत में लगी गेंहू की फसल में आग लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत झिंझरई के ग्राम झिंझरई के किसान भागवत सिह चौधरी पिता स्व. देवलाल चौधरी के खेत में बिजली के तार की स्पार्किंग से खेत मे लगी गेंहू की फसल जल गई। वहीं ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। वरना सैकड़ो एकड़ में लगी गेंहू की फसल जलकर खाख हो जाती।
वहीं ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ग्रामीण विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों को कई बार बिजली के खंभों और झूलते तारों के विषय में व्यवस्था बनाए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन इस और बिजली अधिकारी कर्मचारी द्वारा ध्यान नहीं दिए हैं दिए जाने के कारण जरा सी हवा चलने पर झूलते तार आपस में संपर्क आते हैं और चिंगारी निकलने से तारों के नीचे खेत में लगी सुखी फसलें जलकर राख हो जाती हैं। क्षेत्र की 6 पंचायत झिंझरई, झुरकी, ब्यौहारी, धनवाही, पददीकोना, बुधेरा के अंतर्गत 22 ग्रामो के खेतों और गांव की 43 साल पुरानी लाइट का मेंटनेंस कराए जाने की भी मांग की गई थी लेकिन इस और भी गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण हर बार इस प्रकार की घटनाएं होती हैं। ग्राम वासियों ने पीड़ित किसान को मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए शीघ्र ही बिजली की अव्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने की मांग की है। साथ ही सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक फसल काटने तक लाइट बन्द रखी जाए, जिससे फसल को जलने या ऐसी घटना से रोका जा सके।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।