सिवनी। जनपद पंचायत धनोरा अंतर्गत चन्देनी के किसान नहर की समस्या से खासे परेशान हैं। किसानों ने बताया कि माईनर जिसका निर्माण डेम के साथ ही हुआ था, जिसमे लगभग 600 मीटर की लम्बाई मे जमीन से5से7फिट की ऊचाई पर मिट्टी की पुराई करके बनाई गई थी, जिससे मिट्टी बैठ चुकी है। इसी के बीच में रोड के कारण साईफन बनाया गया है जिसकी दीवारे फट गई हैं, गिरने वाली है।
किसानों में भारत उइके, दशरथ उइके,नन्हू, पप्पू, महमूद खान, आबिद खान, साबिर खान,नूर मोहम्मद, सुरेन्द्र सल्लाम, सुरेश सल्लाम, पूर्व सरपंच जीवन लाल, अलीम खान, रोशनलाल, आदि ने सभी ने आरोप लगाते हुए बताया कि निर्माण से लेकर आज तक कोई काम नहीं हुआ है, जिसके कारण परेशान हैं। किसानों स्वयं के खर्च से हर वर्ष 40 से 45किलो पन्नी जर -जर नहर मे बिछाकर लगभग 3 किलोमीटर से पानी लाते है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

