आबकारी विभाग की कार्यवाही
सिवनी। दिनांक 11/12/2025 को आबकारी विभाग सिवनी के उत्तर वृत्त की टीम के द्वारा एक मारुति वैगन आर कार क्रमांक MP 04 CF 6483 से छः पेटी विदेशी शराब का स्मग्लिंग करते एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
मामले की विवेचना में आबकारी विभाग के सामने जो तथ्य आए उनके आधार पर आबकारी विभाग ने उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी अवधेश उर्फ आशु पांडे आत्मज जुगल किशोर पांडे उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08, बजरंग चौक बरघाट जिला सिवनी को बरघाट स्थित उसकी MP ONLINE शॉप से गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जुडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है ।
ज्ञात हो कि दिनांक 11/12/2025 को आबकारी विभाग सिवनी के उत्तर वृत्त की टीम के द्वारा मेहरून कलर की एक मारुति वैगन आर कार क्रमांक MP 04 CF 6483 को रोककर उसकी तलाशी लिए जाने पर कुल 06 पेटियों में 72 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई थी जिसकी मात्रा 54.0 बल्क लीटर है।
बरामद शराब में 24 बोतल बकार्डी ब्लैक रम , 12 बोतल मैकडॉवेल नंबर 1 रम , 12 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की , 12 बोतल माइलस्टोन ब्लू व्हिस्की , 12 बोतल ऑफिसर्स च्वाइस व्हिस्की सहित कुल 72 बोतल विदेशी शराब है जिसे आबकारी विभाग द्वारा परिवहन में उपयोग की जा रही कार सहित जप्त कर आबकारी उत्तर वृत्त के अंतर्गत आरोपी युवक एहसान खान पिता शेख जमील उम्र 32 वर्ष निवासी अमीनगंज वार्ड नंबर 15 बरघाट के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1) एवं 34(2) के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया था।
आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है । आज इसी मामले के मुख्य सरगना अवधेश उर्फ आशु पांडे को आबकारी विभाग द्वारा बरघाट से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले की आगे की विवेचना जारी है।
आज की कार्यवाही में प्रणय श्रीवास्तव सहायक जिला आबकारी अधिकारी, सुश्री खुशबू प्रिया मरावी आबकारी उप निरीक्षक , आरक्षक लेखसिंह टेकाम , आनंद मरावी एवं संतराम मरावी, मुकेश अहिरवार एवं अर्चना इनवाती शामिल रहे हैं।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

