सिवनी। घंसौर तहसील के मेहता गांव निवासी 61 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव एक वृद्ध की 20 मार्च शनिवार को जबलपुर ले जाते वक्त मौत हो गई। कोरोना से वृद्ध की मौत होने के बाद क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ गई है। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा उपकरण के साथ वृद्ध का गृह ग्राम मेहता में अंतिम संस्कार कराया गया। इस दौरान राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य व नगर परिषद की टीमें मौजूद रही। जानकारी के मुताबिक 61 वर्षीय वृद्ध जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल में भर्ती था इलाज के दौरान हालात बिगड़ने पर वृद्ध को जबलपुर ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही वृद्ध ने दमतोड़ दिया। कोरोना की सेकंड बेव आने के बाद जिले में वायरस से मौत का यह दूसरा मामला सामने आया है। इस मामले में सिद्धार्थ जैन, एसडीएम, घंसौर ने बताया कि सिवनी में निजी अस्पताल में वृद्ध भर्ती था, जिसे जबलपुर रैफर किया गया था। जबलपुर ले जाते वक्त वृद्ध की रास्ते में मौत हो गई। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में वृद्ध का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।