सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के नेतृत्व में एवं एएसपी दीपक मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती श्रृध्दा सोनकर के मार्गदर्शन में मृतक पंकज ठाकुर की अंधी हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दोनों शातिर आरोपियों को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 18/12/2025 को सुबह मुंगवानी रोड सिवनी में निर्माणाधीन मकान में किसी व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर तस्दीक करने पर पाया गया कि मृतक का नाम पंकज ठाकुर निवासी महाराज बाग सिवनी है। जो मौके पर देहाती मर्ग इंटिमेशन लेख किया गया। एवं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। शव के पी.एम. उपरान्त डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पी.एम. रिपोर्ट प्रदाय की गयी जिसके अवलोकन एवं परिजनों के कथनों के आधार पर पाया गया कि मृतक की रस्सी से गला घोंटकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पंकज ठाकुर की हत्या कारित की गयी है। जिस पर से असल अपराध क्र. 1001/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय है कि घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी में टीमों को लगाया गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर राहुल ठाकुर निवासी ग्राम गाडरवाडा संदेही ज्ञात हुआ, जो घटना दिनांक 17/12/2025 को मृतक के साथ आखरी बार देखा गया था एवं घटना दिनांक से ही अपना मोबाईल बंद कर अपनी उपस्थिति छिपाकर छिपा रहा था साथ ही पंकज ठाकुर के अंतिम संस्कार में भी उपस्थित नहीं हुआ था। तकनीकी माध्यमों एवं मुखबिरों की सहायता से राहुल ठाकुर को दिनांक 25/12/2025 को दस्तयाब किया गया जिसके साथ उसका एक साथी कमलेश बंदेवार भी मिला।
घटना के संबंध में राहुल ठाकुर एवं कमलेश बंदेवार से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा स्वीकार करते हुए बताया गया कि दोनों मोबाईल एप के माध्यम से क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने के आदी है। राहुल ठाकुर और पंकज ठाकुर एक दूसरे को बचपन से जानते थे। घटना के एक दिन पहले दिनांक 16/12/2025 को दोनों आरोपियों ने सट्टा खेलेन के लिये कमलेश बंदेवार की चांदी की चैन मृतक पंकज ठाकुर के पास रखकर 1,500 रूपये उधार लिये थे जो दोनों आरोपियों ने उन रूपयों का मोबाईल में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर हार गये एवं पंकज ठाकुर को वापिस नहीं किये साथ ही।
अगले दिन दिनांक 17/12/2025 को फिर मृतक एवं दोनों आरोपी फुटबॉल स्टेडियम सिवनी के पास मिले जहाँ फिर से कमलेश बंदेवार एवं राहल ठाकुर ने क्रिकेट में सट्टा लगाने के लिये मृतक से 2.500 रूपये मांगे और पंकज को आश्वासन दिया की मैच के बाद रूपये जीतकर पंकज को 3,000 रूपये वापिस करेंगे और उसे शराब भी पिलायेंगे। तब पंकज ने कमलेश बंदेवार को फोन पे के माध्यम से 1,700 रूपये ट्रांसफर किये और शराब के लिये 800 रूपये नगद दिये।
शराब लेने के बाद तीनों एडवोकेट राज गोस्वामी के मुंगवानी रोड स्थित निर्माणाधीन भवन में बैठकर शराब पिये। शराब पीने के बाद जब पंकज ठाकुर ने अपने कुल 4,500 रूपये राहुल ठाकुर एवं कमलेश बंदेवार से वापिस मांगे तो दोनों ने रूपये देने से मना कर दिया। जिस बात को लेकर पंकज ठाकुर ने बोला कि दोनों की शिकायत कर कोर्ट कचहरी करवाउंगा। तो राहुल ठाकुर एवं कमलेश बंदेवार ने आवेश में आकर रस्सी से गला घोंटकर पंकज ठाकुर की हत्या कारित कर दी एवं पंकज ठाकुर की हत्या करने के पश्चात दोनों के द्वारा पंकज ठाकुर की पहनी हुई सोने की अंगूठी एवं उसके जेब में रखे 4,500 रूपये निकालना भी स्वीकार किया गया है। जिस आधार पर प्रकरण में धारा 315, 3(5) बी.एन.एस. बढाई गयी है।
दिनांक 26/12/2025 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मृतक पंकज ठाकुर की सोने की अंगूठी एवं मृतक के पास से निकाले गये रूपयों को बरामद करने एवं प्रकरण से संबंधित अन्य तथ्यों को उजागर करने हेतु दोनों आरोपीगणों का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी :- राहुल ठाकुर पिता राजेश ठाकुर उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम गाडरवाडा थाना बंडोल हाल पता भैरोगंज सिवनी, कमलेश बंदेवार पिता भरत बंदेवार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पटपडा थाना उमरेठ छिंदवाडा हाल डी.पी. चतुर्वेदी कॉलेज के पीछे सिवनी
विशेष भूमिका:- थाना प्रभारी कोतवाली श्री सतीश तिवारी, उनि दयाराम शरणागत, राहुल काकोडिया, उनि. नीरज दुबे (डी.एस.बी.), सउनि जसवंत ठाकुर, सउनि. संतोष बेन, सउनि. देवेन्द्र जैसवाल (सायबर), प्रधान आरक्षक मुकेश, आरक्षक सतीश, सिध्दार्थ, दिलीप, प्रतीक, विनय, महेन्द्र, संतोष, लोकेश, विश्राम, रविन्द्र, रत्नेश, राजेन्द्र, प्रदीप, अंकित, आरक्षक चालक इरफान के साथ थाना प्रभारी परासिया छिंदवाडा एवं अन्य स्टाफ की विशेष भूमिका रहीं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

