सिवनी। सिवनी मुख्यालय से नागपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर गोपिका मॉल के समीप मार्ग चौड़ीकरण व नई पुलिया का निर्माण कार्य आमजनों की सुविधाओं का ध्यान रखें बिना ही अत्यधिक बेतरतीब ढंग से किया जा रहा है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले बाइक चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के नागरिकों व बाइक से गुजरने वाले राहगीरों, बाइक चालकों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर वैकल्पिक मार्ग बनाकर पुलिया का निर्माण किया जाना चाहिए था जिसे नजरअंदाज कर दिया गया है।
बिना वैकल्पिक मार्ग बनाये कर दिया गया मुख्य मार्ग बंद– नागपुर रोड पर बने पुलिया मार्ग को बिना वैकल्पिक मार्ग बनाये ठेकेदार द्वारा बंद कर दिया गया है। जिससे वहा के रहवासियो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हरिदर्शन कॉलोनी, खैरीटेक निवासी, व आसपास की कॉलोनी के लोग काफी परेशान हैं।
हरि दर्शन नगर निवासी दीनानाथ दंडवते द्वारा बताया गया कि दूध, गैस सिलेंडर, दवाई जैसे आवश्यक वस्तुओ के लिए भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर किसी व्यक्ति को अस्पताल भी ले जाना हो तो उन्हें काफी दूर घूम कर जनता नगर से होते हुई जाना-आना पड़ रहा है। टेक पहाड़ी से फिसलने के कारण यहां किसी की जान भी जा सकती है ऐसे में वही समीप किसी भी प्रकार का वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाए जाने से लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
नागरिकों ने कलेक्टर से मांग की है कि इस मामले में दोषी ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए। रहवासियो का अनुरोध सिर्फ इतना है कि दो पहिया हेतु रास्ता खोला जाये जिससे इमरजेंसी में उसका इस्तेमाल हो सके।




ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

