सिवनी। भैरोगंज से दो किलोमीटर की दूरी में ग्राम परतापुर बैनगंगा तट पर स्थित मोक्षधाम पर स्थानीय व् कोष्टा समाज सहित अन्य क्षेत्रीय निवासरत समाज के लोग अंतिम अन्तेष्ठी यात्रा लेकर पहुंचते है लेकिन वहा पर आज तक कोई व्यवस्था ना होने से, मुख्य तौर पर वर्षा व ग्रीष्म ऋतु के समय बैठने, रुकने ओर सांत्वना संवाद के लिए कोई व्यवस्थित, सुरक्षित स्थान न होने से सभी लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है।
जिसे लेकर ग्राम पंचायत से निर्माण स्वीकृति प्राप्त कर कोष्टा समाज सिवनी द्वारा सार्वजानिक सामाजिक पहल अंतर्गत सर्व समाज को समर्पित करते हुए 30*60=1800 वर्गफुट में बैनगंगा शांति धाम का निर्माण 12,50,000/- रूपये सामाजिक जन सहयोग एकत्रित कर करवाया गया हैं।
भवन के सामने 20 पौधारोपण किये गए है इसके साथ ही अन्तेष्ठी रखने के लिए एक चबूरते का भी निर्माण हुआ है, दिनांक 21 दिसंबर 2025 दिन रविवार को समस्त सामाजिक बंधुओ सहभागी सदस्यों सहित विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में निर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
उक्त पुण्य प्रदायक निर्माण एवं कार्यक्रम के संयोजक समाज सेवी भावयुक्त से.नि.शिक्षक राजेंद्र कुमार हेड़ाऊ के साथ मुख्य रूप से संयोजक सदस्य रामलाल कुल्हाड़े, दिलीप नन्दनवार, ब्रजलाल आत्मपूज्य घनश्याम हेड़ाऊ, देविप्रसाद कुल्हाड़े, नितेश हेड़ाऊ अधिवक्ता, हीरालाल कुल्हाड़े, गोपीचंद बर्वे, मंगल आत्मपूज्य, राकेश भाँगरे, संदीप कुल्हाड़े व भुवन लाल गढ़ेवाल, महावीर नन्दनवार, शिव सोनकेशरिया, हर्ष बांगर भोलाशंकर निमजे सहित सभी सामाजिक व अन्य सहयोग कर्ताओ का सराहनीय योगदान रहा हैं।
कोष्टा समाज को गौरान्वित कर देने वाले इस परम कल्याणकारी कार्य में मिले समस्त सदभावी सहयोग के लिए संयोजक मण्डल ने सह्रदय शुभकामनाओं के साथ आभार व्यक्त कर आगे भी शासन, प्रशासन व जनमानस से सहयोग प्राप्त होने पर मोक्षधाम के सोंन्द्रियकरण व सुचारु रूप से व्यवस्थित करने के लिए निरंतर प्रत्नयशील रहेंगे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
.

