Breaking
22 Dec 2025, Mon

विधायक निधि से बना स्वागत द्वार अधूरा, तीन साल से केवल खंभे खड़े ग्रामीणों में रोष

सिवनी।  जनपद पंचायत सिवनी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बांकी में विकास कार्यों की हकीकत एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग पर करीब तीन वर्ष पूर्व विधायक निधि से स्वीकृत स्वागत द्वार आज तक अधूरा पड़ा हुआ है हालात यह हैं कि निर्माण के नाम पर सिर्फ कंक्रीट के दो कॉलम खड़े कर दिए गए, जबकि स्वागत द्वार का बाकी ढांचा कभी तैयार ही नहीं हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्वागत द्वार सिवनी विधायक श्री दिनेश राय ‘मुनमुन’ द्वारा विधायक निधि से स्वीकृत किया गया था उद्देश्य था कि ग्राम पंचायत के प्रवेश द्वार पर एक भव्य स्वागत द्वार का निर्माण हो, जिससे गांव की पहचान और सौंदर्य में वृद्धि हो सके लेकिन यह योजना कागजों में पूरी और जमीन पर अधूरी ही रह गई।

ग्राम पंचायत बांकी में विधायक निधि से बना अधूरा स्वागत द्वार, केवल कॉलम खड़े राशि आहरण, निर्माण अधूरा
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्वागत द्वार निर्माण के लिए विधायक निधि से जारी पूरी राशि का विशेष आहरण (Special Withdrawal) कर लिया गया, लेकिन मौके पर कार्य पूरा नहीं किया गया निर्माण कार्य बीच में ही रोक दिया गया और इसके बाद न तो काम आगे बढ़ा और न ही किसी जिम्मेदार ने स्थिति की सुध ली।

सरपंच पर उठे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सरपंच की थी, लेकिन सरपंच द्वारा इसे अधूरा छोड़ दिया गया। तीन वर्षों से स्वागत द्वार अधूरा पड़े रहने के बावजूद न तो पंचायत स्तर पर कोई पहल की गई और न ही उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण कर कार्रवाई की।

ग्रामीणों में नाराजगी
गांववासियों का कहना है कि यह अधूरा निर्माण अब दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। खुले पड़े कॉलम और अधूरा ढांचा न सिर्फ गांव की छवि खराब कर रहा है, बल्कि यह भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि

विधायक निधि की राशि के उपयोग की जांच कराई जाए
जिम्मेदार अधिकारियों व सरपंच पर कार्रवाई हो
अधूरे स्वागत द्वार का निर्माण शीघ्र पूरा कराया जाए

प्रशासनिक चुप्पी
अब तक इस मामले में जनपद पंचायत या जिला प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे इसकी शिकायत जिला कलेक्टर और अन्य उच्च अधिकारियों से करेंगे।

विकास कार्य या कागजी खानापूर्ति?
यह मामला एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि विधायक निधि से होने वाले विकास कार्यों की निगरानी आखिर कौन करता है? यदि समय पर जांच और मॉनिटरिंग होती, तो आज गांव के प्रवेश द्वार पर अधूरा ढांचा नहीं खड़ा होता।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *