रेलवे ने बढ़ाया किराया, 26 दिसम्बर से होंगी नई दरें
सिवनी। नागपुर रोड पर निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के कार्य के दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा एवं संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से मार्ग को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी के आदेश के तहत लागू किया गया है। आदेश के अनुसार छिंदवाड़ा चौक से नागपुर रोड (ग्राम खैरीटेक की ओर) जाने वाला मार्ग 19 दिसंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक पूर्णतः अस्थायी
रूप से बंद रहेगा। छिंदवाज चौक से नागपुर रोड की ओर जाने वाले दोपहिया, चारपहिया, यात्री वाहन, भारी मालवाहक एवं अन्य सभी वाहन वैकल्पिक मार्ग के रूप में छिंदवाड़ा चौक से छिंदवाड़ा’ ब्रिज होते हुए नागपुर की ओर आवागमन कर सकेंगे। रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले नागरिक, दोपहिया एवं हल्के चारपहिया वाहन कटंगी रोड या बालाघाट रोड के माध्यम से रेलवे स्टेशन सिवनी पहुंच सकेंगे।
केवलारी : रेलवे ने उठाया जनहित का कदम
केवलारी रेलवे स्टेशन में लंबे समय से प्रतीक्षित विकास कार्यों की शुरुआत कर दी गई है। रेलवे ने केवलारी जागरूक नागरिक मंच की मांगों को स्वीकार किया है। पेंचव्हेली एक्सप्रेस ट्रेन के नैनपुर से इंदौर चालू होने के अवसर पर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीआरएम को मंच के प्रतिनिधियों ने स्टेशन में सुधारों के लिए ज्ञापन सौंपा। मांगों में रीवा-इटवारी एक्सप्रेस ट्रेन का केवलारी में स्टॉपेज, पलारी, घंसौर और ग्वारीघाट रेलवे स्टेशनों में सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का 2 मिनट स्टॉपेज, रेलवे रिजर्वेशन की सुविधा, प्लेटफार्म की लंबाई और ऊँचाई बढ़ाना, बड़ी पानी टंकी, रेक पॉइंट की लंबाई बढ़ाना, विश्रामगृह और मालगोदाम का निर्माण शामिल था।
डीआरएम ने इन मांगों को गंभीरता से लिया और रेलवे रिजर्वेशन खिड़की की शुरुआत कर दी। रेक पॉइंट, पानी टंकी, मालगोदाम और विश्रामालय के निर्माण के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। प्लेटफार्म की लंबाई और ऊँचाई बढ़ाने का काम भी शुरू हो गया है। केवलारी क्षेत्र के नागरिक दशकों से रेल सुविधाओं के इंतजार में थे। अब रेल मंत्रालय और सांसद के प्रयासों से स्टेशन में हो रहे विकास कार्यों से आम जनता में उत्साह देखा जा सकता है। मंच ने रीवा-इटवारी ट्रेन का केवलारी में 2 मिनट का स्टॉपेज और पलारी, केवलारी, घंसौर और ग्वारीघाट रेलवे स्टेशनों में सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग दोहराई। डीआरएम ने इस पर विशेष ध्यान देने और जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
रेलवे ने बढ़ा दिया किराया
रेल यात्रा करने वालों की जेब अब ज्यादा ढीली होने वाली है। भारतीय रेलवे ने किराए के ढांचे में बदलाव करने, का फैसला किया है। ऐसे में जनरल, स्लीपर और एसी श्रेणी में टिकट महंगे हो जाएंगे। रेलवे ने बताया है कि किराये की नई दरें 26 दिसंबर से लागू हो जाएंगी।
जानकारी के मुताबिक पैसेंजर ट्रेनों के टिकट के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे। मेल, एक्सप्रेस और नॉन एसी कैटिगरी में 2 पैसा प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है। इस हिसाब से 500 किलोमीटर पर 10 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। अनुमान है कि इस बढ़े हुए किराए से रेलवे को 600 करोड़ रुपये का फायदा होगा। जानकारी के मुताबिक 215 किलोमीटर से ज्यादा के सफर के लिए यात्रियों के जनरल ट्रेन में एक पैसा प्रति – किलोमीटर ज्यादा देना होगा। वहीं – मेल/एक्सप्रेस, स्लीपर और एसी ट्रेन में सफर के लिए 215 किलोमीटर से ज्यादा के सफर पर दो पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा देने होंगे। नॉन एसी कोच में 500 किलोमीटर के सफर पर 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। रेलवे का कहना है कि निम्न आय वाले परिवारों का ध्यान रखते हुए लोकल ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
छोटे रूट और सीजन टिकट वालों को राहत – रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को राहत दी है। 215 किलोमीटर से कम के सफर पर किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसका मतलब है कि कम दूरी की यात्राएं पहले की तरह ही सस्ती बनी रहेंगी। इसके अलावा, रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी राहत की खबर है। रेलवे ने सब-अर्बन (उपनगरीय) ट्रेनों और मंथली सीजन टिकट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

