मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया योग, जागरूकता रैली

सिवनी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में युवा दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न गतिविधिया प्राचार्य डॉ. रवि शंकर नाग के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।

विज्ञापन

सर्वप्रथम युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति के समक्ष तिलक वंदन एवं माल्यार्पण प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरविंद चौरसिया के द्वारा किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत एवं मध्य प्रदेश गान एन‌ एस एस स्वयंसेवक गीतिका दुबे एवं साथी के द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

9:00 बजे से 10:30 बजे तक आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का प्रसारण हुआ एवं सूर्य नमस्कार एक साथ स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद जी पर आधारित शैक्षणिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें गरिमा सेंगर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया ।इसके उपरांत प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण वर्चुअल कक्षा में दिखाया गया । रेड रिबन क्लब के अंतर्गत महाविद्यालय में एचआईवी एड्स जागरूकता रैली निकाली गई जिसमे स्टाफ एवं विद्यार्थियों का सहयोग प्राप्त हुआ।

एड्स जागरूकता से संबंधित पोस्टर बनाकर एवं स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक किया गया रेड रिबन क्लब के कार्यक्रमों का संचालन प्रो. गणेश कुमार मंतारे एवं डॉ. पूनम अहिरवार के द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

विज्ञापन

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *