सिवनी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाडी क्रमांक 11755/11756 इतवारी-रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का घंसौर रेलवे स्टेशन तथा 11202/11201 शहडोल-नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का केवलारी रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक तौर पर ठहराव की सुविधा दी जा रही है। इसकी शुरुआत शनिवार को दोपहर 12:07 बजे केवलारी स्टेशन पर गाड़ी क्रमांक 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस के ठहराव के साथ होने जा रही है।
शनिवार को इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। रेलवे स्टेशन केवलारी के स्टेशन मैनेजर चंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को इस अवसर पर एडीआरएम जीवी जगताप, सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार सिंह, एसीएम आनंद कुमार, व एसएम मनन कुमार, राजू कुमार, रजनीश कुमार तथा सहायक राजेंद्र कुमार, केसरी प्रसाद, प्रमोद कुमार, कंदीलाल सहित आरपीएफ का अमला तथा रेलवे के टीसी, टीटीआई व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
इसी तरह रविवार को 12:15 बजे घंसौर स्टेशन पर गाड़ी क्रमांक 11755 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा। इस मौके पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक गोरक्ष वी. जगताप, वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी, क्षेत्रीय प्रतिनिधि, नागरिक तथा रेल कर्मी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
गाड़ी क्रमांक 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस नियमित रूप से शनिवार से केवलारी रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12:05 बजे पहुंचेगी तथा 12:07 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी क्रमांक 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस नियमित रूप से शनिवार से केवलारी रेलवे स्टेशन पर 01:14 बजे पहुंचेगी तथा 01:16 बजे रवाना होगी।
गाडी क्रमांक 11755 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस नियमित रूप से रविवार से घंसौर रेलवे स्टेशन पर 12:13 बजे पहुंचेगी तथा 12:15 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी क्रमांक 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस नियमित रूप से रविवार से घंसौर रेलवे स्टेशन पर 11:36 बजे पहुंचेगी तथा 11:38 बजे रवाना होगी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।