सिवनी। 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में सरकारी अवकाश रहेगा। वही लोगों की मांग है कि सम्पूर्ण भारत में 22 जनवरी 2024 को एक दिन का अवकाश हो।
जितेंद्र सिंह ने पीएम मोदी से निवेदन किया है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी सहित देश के प्रमुख अयोध्या आयेंगे। इस बीच सिवनी के फ्रीलांसर जर्नलिस्ट जितेन्द्र सिंह ने भारत सरकार से ये मांग की है। उनका कहना है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए पूरे देश में 22 जनवरी, 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
जितेन्द्र सिंह ने कहा कि 500 वर्षों का हमारा संघर्ष रहा है। प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की, मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर रहे होंगे तो परिवार का हर सदस्य एक साथ उनका दर्शन करे। घर, मंदिर जहां भी हो टीवी स्क्रीन पर ऐतिहासिक अनुष्ठान को देखें और पूजा करें। इसलिए उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है कि 22 जनवरी को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाए।
विज्ञापन
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।