Breaking
15 Oct 2025, Wed

वाह! रे चोर, चालू बिजली के खम्बो से एल्युमिनियम तार कर ली चोरी, गए जेल

चोर पलारी, द्वारका नगर सिवनी, भाटीवाडा थाना डूंडासिवनी, नंदौरा थाना लखनवाडा के

सिवनी। 11 के. व्ही. विधुत लाईन के 8 खंभे के एल्युमिनियम तार चोरो द्वारा चोरी कर लिए जाने पर, बरघाट पुलिस ने ऐसे पलारी केवलारी, द्वारका नगर सिवनी, भाटीवाडा थाना डूंडासिवनी, नंदौरा थाना लखनवाडा के चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

दिनांक 15 दिसम्बर 23 को प्रार्थी नरेन्द्र कुमार ठाकरे उम्र 55 साल निवासी बरघाट में रिपोर्ट लेख कराया कि ग्राम कौडिया से बेहरई तरफ जाने वाली 11 के. व्ही. विधुत लाईन के 8 खंभे के एल्युमिनियम तार किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गया है जिससे 50 हजार रूपये जि नुकसानी हो जाने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना बरघाट गे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 666/2023 धारा 379 भादवि. वा पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान धारा 120 बी, 411 ताहि तथा म.प्र. विद्युत अधिनियम की धारा 135 का इजाफा किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बरघाट को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ललित गठरे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी के.एस. तेकाम थाना बरघाट के द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम व्दारा मुखबिर लगाये गये। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य की मदद से तार चुराने वाले आरोपी चोर 01. भोलाराम उके उम्र 60 साल नि.ग्राम भाडीवाडा 02. मनोज सैय्याम उम्र 30 साल नि.ग्राम नंदौरा 03. अजय धुर्वे उम्र 58 साल नि. द्वारकानगर थाना कोतवाली सिवनी तथा मौके पर ही चोरी की तार खरीदने वाले आरोपी 04. नईम अंशारी उम्र 35 वर्ष निवासी पलारी थाना केवलारी को पकडा गया तथा आरोपी नईम अंसारी के कब्जे से 05 बडे बोरियो में चोरी गई बिजली का एल्युमिनियम तार तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन छोटा हाथी व तार काटने के औजार जप्त किया जाकर उक्त आरोपीगणो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा अन्य थानो को तार चोरी सबंधी रिपोर्ट हेतु आर. एम. किया गया है।

नाम पता आरोपी – (01.) भोलाराम पिता गोईन्द राम उके उम्र 60 साल नि.ग्राम भाटीवाडा थाना डूंडासिवनी (02) मनोज सैय्याम पिता मंशाराम सैय्याम उम्र 30 साल नि. ग्राम नंदौरा थाना लखनवाडा, (03) अजय धुर्वे पिता स्व. बलराम धुर्वे उम्र 58 साल नि. द्वारकानगर थाना कोतवाली सिवनी (04) नईम अंशारी पिता मो. हुसैन अंसारी उम्र 35 वर्ष निवासी पलारी थाना केवलारी।

बरामदशुदा मसरूका:- 01. चोरी की गई बिजली की एल्युमिनियम तार बजनी 129 किलो कीमती 50,000/-, घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन कीमती करीबन 05 लाख रूपये, तीन नग गोबाईल फोन कीमती करीबन 15,000/- रूपये (जुमला बरामद मसरूका 5,65,000/-)

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी निरीक्षक के. एस. तेकाम, उनि. सतीश उइके, उप निरी. सत्येन्द्र उपाध्याय, सउनि, देवेन्द्र जयसवाल, आर. अजय बघेल, आर. विनय चौरिया (सायबर सेल सिवनी), कार्य. प्र.आर. 147 बालचंद घोरमारे, कार्य. प्र.आर. 317 रंजीत पटले, आर. 389 अजय इचनाती, आर. 249 राजेन्द्र कटरे, आर. 139 तरुण टेम्भरे, आर. 370 उपेन्द्र, आर. 575 नेपेन्द्र चौधरी का विशेष योगदान रहा।

विज्ञापन

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *