ग्राम पंचायत झिंझरई के पोषक ग्राम सेलवाडा के पावर हाउस से जनजातीय सिंघाटोला तक
सिवनी जिले के घंसौर जनपद का की आदिवासी ग्राम पंचायत झिंझरई के पोषक ग्राम सेलवाडा के बिजली स्टेशन पवार हाऊस से लगभग 3 किलोमीटर सड़क आदिवासी,जनजातीय सिंघा टोला प्राथमिक शाला तक पिछले कई वर्षो से ग्रामीणों की मांग है की उक्त सड़क को पैदल चलने योग्य ही मनरेगा से बनाया जाए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आदिवासियों गरीबों जनजातीय बेगा की कोई सुनने बाला नही है, वही जिला यहाँ से 170 किलो मीटर है जबकि मध्यप्रदेश सरकार कोई स्कूल तक सड़क नही है तो मनरेगा से तत्काल बनाने की बात करती है पर शायद हमारा ग्राम इस योजना से बाहर है। इससे ग्रामीण दुखी होकर जिला के संवेदनशील कलेक्टर क्षितिज सिंघल और जिला पंचायत पंचायत सीईओ सिवनी को सैकडो ग्रामीण सड़क बनने निवेदन पत्र दिए है और तत्काल सड़क बनवाकर आदिवासियों जनजातीय को सड़क मुहैया करा कर विकाश से जोड़े जाने की मांग की है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।