सिवनी। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी पटना,बिहार में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संपोषित एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर (National Integration Camp) का आयोजन 02 दिसंबर 2023 से लेकर 8 दिसंबर 2023 तक हुआ जिसमें देश के अलग-अलग 12 राज्यों के बहुत से राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया जिसमें से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से 6 स्वयंसेवकों का चयन हुआ।
जिनमें से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी, जिला-सिवनी के स्वयंसेवक संजय सिंह बंजारा का भी चयन हुआ जिन्होंने इस शिविर में पूरे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। बिहार के राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक श्री गिरिधर उपाध्याय जी ने कहा कि इस राष्ट्रीय एकता शिविर के अंतर्गत 12 राज्यों के विद्यार्थियों को एक प्लेटफार्म पर भारतीय संस्कृति को समझने का पूरा मौका मिला।
इस शिविर में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों जैसे की शैक्षणिक कार्यक्रम, योगा सत्र और बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया तथा सभी राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग पटना ज़ू (PATNA ZOO) भ्रमण के लिए ले जाया गया।
इस राष्ट्रीय एकता शिविर में चयनित होने पर संजय सिंह बंजारा ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर अशोक कुमार मराठे एवं रा.से.यो. जिला संगठक डॉ. डी.पी. ग्वालवंशी एवं अपने महाविद्यालय के रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. गणेश मंतारे का आभार व्यक्त किया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

