सिवनी। बुधवारी बाजार निवासी दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश जैन (75) का गुरुवार की रात निधन हो गया। श्री जैन शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्व.
निर्मल चंद जैन के पुत्र तथा जैन रेडियो के संचालक भी थे। वे तीन दशक से दैनिक भास्कर के “सहयोगी रहे। श्री जैन पिछले कई दिनों से बीमार थे और 4 दिन पूर्व ही उपचार कराकर नागपुर से लौटे थे। वे तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। वे अपने पीछे पत्नी श्रीमती किरण जैन, दामाद नितेश, बेटी अनुश्री व दो नातन को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को सुबह 9 बजे कटंगी रोड स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा। श्री जैन के निधन पर ताजा समाचार परिवार ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।