सहायक आयुक्त अचानक जनशिक्षा केंद्र झिंझरई पहुंचे, किया निरीक्षण

खबर का असर

सिवनी। समय पर शिक्षकों के स्कूल नही पहुँचने की खबर ताजा समाचार में प्रकाशित किया जाता रहा। जिसके चलते अब अधिकारी द्वारा स्कूलो का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके चलते लापरवाह शिक्षकों की पोल भी खुल रही है।

गत दिवस ताजा समाचार में शीर्षक घंसौर के 16 अनुपस्थित शिक्षको को नोटिस दिया उक्त समाचार 25 /11/23 को प्रकाश हुआ था। जिसका असर देखा गया की सिवनी से सबसे पिछड़े आदिवासी अंचल डूब क्षेत्र जिले से 154 किलोमीटर सुदूर सरकारी स्कूल की साख सुधारने जिले के जनजातीय सहायक आयुक्त डाक्टर अमर सिंह उईके और घंसौर विकासखंड अधिकारी ब्योहारी हायर सेकेंडरी, झिंझरई हायर सेकेंड्री और प्राथमिक शाला खापा का निरीक्षण किए, जिसमे खापा प्राथमिक शाला खुला था और शिक्षक बच्चे नदारत अनुपस्थित रहे। यह घोर लापरवाही है। स्कूल खुला है और कोई शिक्षक नही इससे सरकारी दस्तावेज दाखिल खारिज पंजी अन्य सरकारी अभिलेख की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह है। अभिभावकों ने यहाँ पदस्थ जगदीश तिवारी की भी घोर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। साथ ही अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाते बताया कि 20 वर्षो से अत्यंत लापरवाह जनशिक्षक अरबिंद गोमस्ता भी अनुपस्थित पाए गए। इसके कारण अन्य शिक्षक भी लापरवाह है। इस पर सहायक आयुक्त ने जांच की ओर विकासखंड अधिकारी प्रसेन दीक्षित भी पहल कर चुके है। 16 शिक्षको को नोटिस दे कर की जनशिक्षक की लापरवाही से स्कूलों की साख गिर रही है। वही ग्रामीणों, अभिभावकों ने अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले में सूक्ष्म व निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय। जिससे गांव के विद्यार्थियों का नुकसान न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *