सिवनी। म.प्र. शासन / कंपनी प्रशासन द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारी विरोधी नीति के विरोध में यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर एवं म.प्र. विघुत मंडल अभियंता संघ द्वारा दिनांक 27.09.2023 को कार्य बहिष्कार किया जा रहा है।
पेंशन भुगतान हेतु सुनिश्चित व्यवस्था करने, पेंशन का भुगतान ट्रेजरी से किये जाने, म.प्र. शासन में लागू चतुर्थ वेतनमान के आदेश की यथा आवश्यक परिवर्तन सहित विघुत कंपनियों द्वारा तुरंत लागू करने, ओल्ड पेंशन स्कीम चालू करने, ओ थ्री स्टार समाप्त कर वेतन विसंगतियों को दूर करने, म.प्र. विद्युत मंडल के पेंशनरों को 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता राहत का आदेश तुरंत लागू कर महगांई राहत 42 प्रतिशत किये जाने के संबंध में दिनांक 27. 09.2023 को सभी अधिकारी कर्मचारीएक दिवसीय कार्य बहिष्कार पर करेंगे।
तत्संबंध में मोतीलाल साहू, अध्यक्ष, म.प्र. विघुत मंडल अभियंता संघ सिवनी, संतोष पटेल, जिला संयोजक, यूनाइटेड फोरम सिवनी, इरफान खान, मीडिया प्रभारी, धनश्याम खंडेलवाल, घनश्याम हेडाउ, विजय इनवाती, सचिव, यूनाइटेड फोरम, संजय क्षत्री, इंजी वरूण सारस्वत, इंजी पवन चौधरी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, एवं एसके कनोजिया द्वारा आज मुख्यमंत्री म०प्र० शासन एवं उर्जा मंत्री के नाम से कलेक्टर सिवनी को सामूहिक रूप से कल दिनांक 27 सितम्बर 2023 के कार्य बहिष्कार के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।