सिवनी/केवलारी। केवलारी निवासी समाज सेवी डाक्टर अविनाश तिवारी अपने पिता के दिए संस्कार को बरकरार रखते हुए पिता स्व डाक्टर बसंत तिवारी जी की तृतीय पुण्डयतिथि में श्री धनवंतरी क्लिनिक पैथोलॉजी सेंटर में सैकड़ों पीड़ित मरीजों का निः शुल्क इलाज किए और पैथोलॉजी की जांच के साथ दवाइया भी निशुल्क वितरण किए।
इस प्रकार डाक्टर अविनाश तिवारी अपने पिताजी स्व डाक्टर बसंत तिवारी जी की पुण्यतिथि में पीड़ित मानवता को सेवा करते रहते हैं। पिछले वर्ष अति पिछड़े ग्राम रतनपुर, सकरी, उगली में निशुल्क शिविर लगाकर पीड़ित मानवता को सेवा दिए। वही मानव सेवा ही माधव सेवा है का मुख्य उद्देश डाक्टर अविनाश तिवारी का है। अपने समस्त स्टाप का सहयोग भी रहा। वही इस पुनीत कार्य की सभी और प्रसंशा हो रही है और डाक्टर अविनाश तिवारी से पीड़ितो निरंतर इस प्रकार के शिविर की आयोजन की मांग किए हैं।




ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।