Breaking
12 Nov 2025, Wed

मैहर जिला बनने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा!

सभी को इंतजार था कि मैहर जिला कब बनेगा । जो हाल ही में एमपी के मुख्यमंत्री ने मैहर को जिला बनाने की घोषणा कर दी। जिसके बाद जिला बनने से विकास और रोजगार के अवसर तेज़ी से बढ़ेंगे। मैहर के जिला बनने के बाद यहां लिए नए नए प्रोजेक्ट विकसित होने से शहर आधुनिकरण की राह पर चल सकेगा। रोजगार शिखर पर होगा और पर्यटन बढ़ने से सरकार का राजस्व भी कई गुना बढ़ेगा। मैहर शहर को शक्ति पीठ मां शारदा और सीमेंट के निर्माण के लिए जाना जाता है। देशभर में विकसित हुईं ऊंची ऊंची इमारतें, एक्सप्रेस वे और हाईवे यहां के सीमेंट से ही तैयार हुए। शक्ति पीठ मां शारदा के दर्शन के लिए यहां पर लाखों श्रद्धालु आते हैं। रोपवे के जरिए श्रद्धालुओं को दर्शन तक का सफर और आसान हो जाता है। मैहर के जिला बनने के बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से पर्यटन तो बढ़ेगा ही इसके साथ ही रोपवे को और विकसित करने के साथ लोगों को रोजगार का अवसर भी बढ़ेगा। मैहर को जिला बनाने के लिए लोगों की मांगें भी अब जोर शोर से बढ़ने लगी है। शक्ति पीठ मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए होटल और लॉज की संख्या बढ़ेगी। यहां श्रद्धालुओं की संख्या काफी बड़ी है लेकिन उनके ठहरने के लिए समुचित इंतजाम नहीं है। जिला बनने के बाद यहां लोग ठहर सकेंगे और सरलता के साथ शक्तिपीठ के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के दर्शन तक के सफर को रोपवे ने और आसान बनाया है। इसकी मांग भी लोगों में काफी बढी है। रोपवे में और अधिक विस्तार किए जाने से रोजगार के साथ श्रद्धालुओं की यात्रा को और आसान बनाया जा सकेगा। यहां की आबादी लाखों में है लेकिन रोजगार की जरूरतों को पूरा करने के लिए मैहर को जिला बनाने की सबसे पहली जरूरत है। सरकार इस दिशा में काम कर रही है। लोगों को एक बार फिर आस है कि सरकार यहां विकास और रोजगार के सभी अवसर जल्द प्रदान करेगी।

एक दशक में रोपवे से बढ़े श्रद्धालु

शक्ति पीठ मां शारदा हजारों फुट की ऊंचाई पर विराजमान हैं। लोगों के बीच मां शारदा के लिए गजब की आस्था है। यहां हर वर्ग के लोग यात्रा कर मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बुजुर्गों के लिए यह मां शारदा तक पहुंचने के लिए यात्रा थोड़ी कठिन हो जाती है। ऐसे में रोपवे ने मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं की यात्रा को और आसान बनाया है। रोपवे से लोग सुरक्षित यात्रा करते हुए मां के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। रोपवे बनने के बाद यहां बीते एक दशक में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। यह अभी भी जारी है।

दामोदर रोपवे इंफ्रा लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अभिषेक चमरिया ने बताया कि हमें भी मैहर जिले के बनने का बेसब्री से इंतजार था, जिला बनने से मां शारदा की शक्तिपीठ भूमि को एक नई पहचान मिलेगी। इसके साथ-साथ रोजगार और पर्यटन का बढ़ावा मिलेगा, करीब डेढ़ दशकों से रोपवे की सेवा दे रहे रोपवे प्रबंधन को सेवा का और मौका मिलेगा। मैहर जिला बनने से सुविधाएं बढ़ेंगी और अच्छी खासी संख्या में दर्शनार्थी मां शारदा के दर्शन कर सकेंगे।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *