सिवनी। जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर नागपुर रोड स्थित बटवानी ढाबा शनि मंदिर पलारी मुख्य रोड पर रविवार को सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल को परिजन उपचार हेतु नागपुर ले गये। लखनवाड़ा पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को उक्त मार्ग पर कावड़ यात्रा के निकलने के कारण वाहनों की आवाजाही वनवे कर दी गई थी। जिसके चलते दिल्ली से हैदराबाद दिशा की ओर जा रहा ट्रक के सामने बाइक से जा रहा 28 वर्षीय युवक की बाइक टकरा गई। जिससे बाइक चालक शैलेश पिता अशोक गुप्ता निवासी बजरंग नगर छिड़ियापलारी के सिर में गहरी चोट आई।
ट्रक में भरा था सेव – ट्रक क्रमांक HR 38 AC 3753 के चालक विशाल ने बताया कि वह ट्रक में एप्पल (सेव) भरकर दिल्ली से हैदराबाद जा रहा था। बटवानी के पास सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक ने तत्काल इसकी सूचना हंड्रेड डायल को दी तथा ट्रक लखनवाड़ा थाना लेकर पहुंचा।
सदमे में मां – सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शैलेश की स्थिति जहां नाजुक बनी हुई है वही उपचार के लिए नागपुर अस्पताल में मौजूद शैलेश की मां की तबीयत काफी बिगड़ गई है। सदमे में पहुंची मां अपने पुत्र की स्थिति देखकर बार-बार बेहोश हो रही है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।