सिवनी। गौरव स्वर्णकार महिला मंडल सिवनी के द्वारा हरियाली तीज एवं 15 अगस्त का कार्यक्रम होटल में अध्यक्ष श्रीमती संजना संजय सोनी जी के मार्गदर्शन मैं संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण- राधा, लड्डू गोपाल एवं भारत माता की झांकी सजाई गई। उनकी पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात राधा कृष्ण की झांकी में एकांशी कौशल एवं दर्शयानी कौशल एवं भारत माता मे शिक्षा सोनी तथा छोटे लड्डू गोपाल जी देवशी सोनी के रूप में बच्चों ने सजीव झांकी प्रस्तुत की। इसके पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सभी की पूजन अर्चन करते हुए राधा कृष्ण एवं भारत माता एवं छोटे लड्डू गोपाल का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया इसके पश्चात भगवान श्री कृष्ण की आरती की गई।
कार्यक्रम को आगे बढाते हुए सभी महिलाओं को हरियाली तीज के अवसर पर हल्दी कुमकुम एवं सुहाग की सामग्री वितरित की गई तथा महिलाओं के द्वारा गेम रखे गए जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्राइज जीते कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं का अध्यक्ष के द्वारा पूरी गौरव स्वर्णकार महिला मंडल की टीम को धन्यवाद, आभार प्रगट किया । पूरी टीम के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दी अंत में स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।