सिवनी। देश में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार के इस अभियान के तहत लोगों से अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन इसके आड़े में कई जगह धांधली और जोर-जबरदस्ती की भी खबरें आ रही हैं।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में अध्ययनरत को 6 छात्र छात्राओं ने कॉलेज में दबाव देकर झंडा खरीदने की अनिवार्यता की शिकायत में बताया कि प्रोफेसरों द्वारा उनसे यह कहा जा रहा है कि ₹25 का ही झंडा आपको खरीदना ही है छात्राओं ने ने बताया कि उन्होंने पहले ही झंडा खरीद चुका है ऐसे में वह दोबारा झंडा क्यों खरीदें?
हालांकि इस मामले में पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रविशंकर नाग का कहना है कि यहां लगभग 11000 छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या है और उन्हें 3000 झंडा विक्रय का लक्ष्य मिला हुआ है। वहीं उन्होंने इस मामले पर बताया कि झंडा विक्रय के मामले में कॉलेज में स्वेच्छानुसार खरीदी रखा गया है। जिस भी छात्र-छात्राएं को झंडा लेना है उन्हें किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जा रहा है। छात्र-छात्राएं स्वेच्छा से झंडा ले सकते हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

