सिवनी। जिला अस्पताल सिवनी के सामने हनुमान मंदिर से लगे यात्री प्रतिक्षालय के पास बड़ी मात्रा में गंदगी, कचरा फेंके जाने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को वहां मौजूद यात्रियों ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास जहां एंबुलेंस खड़ी रहती है उसे से लगा यात्री प्रतिक्षालय है यहां आस-पास संचालित चाय-पान की दुकानों से निकलने वाला कचरा बेतरतीब ढंग से यात्री प्रतिक्षालय के सामने ही फेंक दिया गया।
गौरतलब है कि इन दिनों आंखों की बीमारी सहित अन्य बीमारी से लोग खासे परेशान हैं। ऐसे में बस के इंतजार में यात्री प्रतीक्षालय में खड़े लोगों के पास इस प्रकार की गंदगी से सभी को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरा नहीं उठाए जाने से बारिश के दिनों में यह गंदगी आसपास और फैल जाती है। इसके साथ ही यात्री प्रतीक्षालय की छत के ऊपर भी मिट्टी, घास व अन्य बेकार सामग्री पड़ी हुई है जिसकी भी साफ-सफाई सतत रूप से नहीं की जा रही है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय के सामने जबलपुर रोड स्थित मुख्य मार्ग के रोड डिवाइडर पर भी प्रशासन द्वारा डिवाइडर में उगी घास खरपतवार की भी साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं की जा रही है। जिससे नगर सौन्दर्यीकरण में जहां ग्रहण लग रहा है वहीं रोड डिवाइडर में उगी घास को चरने के लिए मवेशी भी डिवाइडर में चढ़ जाते हैं। इससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।