सिवनी। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में मंगलवार 01 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पंवार नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सीएल चनाप सहित, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही साथ ही विकासखण्डस्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
कलेक्टर श्री सिंघल ने सीएम हेल्पलाईन, समय सीमा में दर्ज प्रकरणों, पीजी पोर्टल में 50 एवं 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारी को त्वरित शिकायतों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंघल विभागाधिकारियों को जनसुनवाई के आवेदनों पर सात दिवस के भीतर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए निराकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने जन शिकायत, सीएम मॉनिट, माननीय सांसद एवं विधायकगणों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकरियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंघल ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत विकासखण्डवार एवं निकाय वार आयोजित कैंपों तथा आवेदनों की समीक्षा करते हुए नगरपालिका बरघाट में कम संख्या में कैंप आयोजित होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सीएमओ बरघाट को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह सीएमओ तथा सीईओ जनपदों को योजना अंतर्गत पर्याप्त कैंप आयोजित करने तथा योजना का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंघल ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।