सिवनी/नंदोरा। योगेश सूर्यवंशी। श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के अन्तिम दिन विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन आरती, ज्वारे विसर्जन के पश्चात भंडारा महाप्रसाद वितरण किया गया।
एस डी सूर्यवंशी प्रेमा जी ने समस्त अतिथियों ग्रामवासी क्षेत्रवासियों का ह्रदय से आभार प्रकट किया। धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में सभी के सहयोग से निर्बिघ्न सम्पन्न हुआ। जिसमै सुयोगिता सक्सेना सोनू दीदी एवं IAS पूर्व कलेक्टर श्यामसिंह कुम्हरे एवं अनिल गुप्ता रविन्द्र अग्रवाल की ओर से दो दिन पुलाव वितरण किया गया।
जनपद सदस्य जितेंद्र बघेल, सांसद प्रतिनिधि दिलीप अग्रवाल, भाजपा नेता मुनिया टांग, अरविन्द बघेल, शिव सनोडिया, गुल्लू बाबा, देवी चौहान, ठेकेदार डोमेन जायसवाल, विजय राय, अनिल रघुवंशी, केवलारी समाजसेवी डॉक्टर सुनील राय, ASI नानकराम पाल, श्री प्रजापति, लक्ष्मण साहू, संजय साहू, जगदीश सूर्यवंशी, केदारसिंह चौधरी सहित बडी संख्या में ग्रामवासी, क्षेत्र वासियों ने हवन पूजन एवं दोपहर 3 बजे से देर रात तक श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद भंडारा ग्रहण किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में वेद प्रकाश, पप्पू पटेल, डॉ, प्रशान्त डॉ, साबी सूर्यवंशी,रामदास सूर्यवंशी,श्रवण सूर्यवंशी,चिमन सूर्यवंशी,रमनलाल सूर्यवंशी,रवि सूर्यवंशी,भुजबल सूर्यवंशी,रामप्रकाश सूर्यवंशी,रामेश्वर सूर्यवंशी,अदीप आर्य, ठेकेदार शिवकुमार शिवहरे,सत्यनारायण सूर्यवंशी,भूपेंद्र सूर्यवंशी,रामभरोस सूर्यवंशी,अनिल सूर्यवंशी,महेश सूर्यवंशी,हितेश,विवेक,देवश यश,नरेंद्र बासु ओम, शरद,प्रिंसी, पूजा,रश्मि, बसंत द्वारका, विक्रम, भानु सानू,महासिंह सनोडिया,जगदीश सनोडिया, रम्मा डेहरिया, लकी धुरब रानू एवं समस्त नंदोरा ग्रामवासियों ने सभी को पुनः धन्यवाद एवं आभार जताया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।