पुलिसकर्मियों के बीच आपसी मनमुटाव के चलते रीवा के सिविल लाइन थाने में गुरुवार लगभग 2.30 बजे एसआई बीआर सिंह ने थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को उनके चेंबर में घुसकर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल टीआई हितेंद्र नाथ को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। टीआई की सर्जरी के लिए भोपाल से डॉक्टरों की टीम रवाना की गई है।
हितेंद्र नाथ शर्मा सिवनी में भी पदस्थ रह चुके हैं। घटना के समय थाने में बाकी स्टाफ भी मौजूद था। फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मियों ने टीआई को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, एसआई को चेंबर में ही बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। कमरे में बंद आरोपी एसआई ने अंदर से भी दो फायर किए हैं। फिलहाल ये साफ नहीं है कि उसने गोली खुद को मारी है या मिस फायर किया है। एसआई घटना के बाद से ही टीआई के चेंबर में ही बंद है। टीआई के हॉर्ट के ऊपर बाएं कंधे में गोली लगना बताया जा रहा है। उनकी हालात नाजुक है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।