जैन समाज को न्याय दिलाने करूंगा हर संभव प्रयास : शिवराज
शाम 7बजे गांधी चौक में कैंडल मार्च और मौन श्रद्धांजलि
कर्नाटक प्रांत का बहुचर्चित हत्याकांड जिसमे अहिंसा एवं शांति की प्रतिमूर्ति कहे जाने वाले जैन मुनिराज की वीभत्स निर्मम हत्या कांड का विगत दिनों पर्दाफाश हुआ। जैन आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज को तीर्थ क्षेत्र नन्दी गिरी धाम के कर्मचारियों के विश्वासघात का शिकार होना पड़ा। परिणामतः एक उपकारी संत जिन्होंने करुणा एवं मानवता के वशीभूत क्षेत्र में कार्यरत बागवान की याचना पर उसकी आर्थिक मदद की अनुशंसा तीर्थ ट्रस्ट के ट्रस्टियों से कर 6 लाख रुपए की राशि तय शुदा समय सीमा पर वापसी के अनुबंध पर कर्ज के रूप में दिलाई किंतु अपने उपकारी के उपकार को विस्मृत कर कर्ज ली गई रकम वापसी के स्थान पर अपने एक साथी की मदद से मुनिराज की रात्रि सन्नाटे का फायदा उठा बिजली के करंट लगा कर ना सिर्फ हत्या की साजिश रची गई अपितु उनकी पवित्र देह को कसाई की भांति टुकड़ों टुकड़ों में काट कर एक 600 फिट गहरे बोर बेल के गड्ढे में डाल दिए गए। पुलिस प्रशासन की सतर्कता से बहुत जल्द अपराधी कानून की गिरफ्त में आगये।
उक्त दुर्दांत घटना पर विचार व्यक्त करते हुए मुनि शाश्वत सागर महाराज ने कहा कि सारे देश में अहिंसक जैन समाज अपने अपने नगरो ग्रामों में आंदोलन कर विरोध ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है। जगह जगहआंदोलन,धरने,ज्ञापन,जुलूस निकाले जा रहे है कुछ लोग कह रहे है कि इन आंदोलनों धरनों से क्या होगा तो याद रखे यही सामुहिक विरोध आपके धर्म जाति एवं समूह के जीवंत अस्तित्व का प्रमाण है। उपसर्ग जयी मुनिराज का बलिदान व्यर्थ ना जाए। इसलिए आवश्यक है समाज को एक होने की।पूज्य मुनि श्री ने कहा कि इतनी बड़ी बर्बरता होने के बाद भी अभी तक किसी बड़े नेता,मंत्री ,केंद्र या राज्य शासन से कोई भी खेद का संदेश नहीं आया जहां आमतोर पर देखा जाता है कि चौराहे में लगी किसी महापुरूष की प्रतिमा का किसी अज्ञात असमाजिक तत्व द्वारा प्रतिमा का हाथ मुंह आदि अंग तोड़ने पर या गले में जूते की माला बनाकर डालने पर सारे देश में भूचाल सा आजाता है।मीडिया दिन रात वही वही कवरेज दिखा कर वातावरण को उग्र और भड़काऊ बनाने में लगा रहता है किंतु आश्चर्य है इतने बड़े चैतन्य एवं जीवंत और कोई साधारण नहीं अपितु संत महात्मा धर्म गुरू की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई शासन प्रशासन मीडिया सब मौन लेकर बैठे है। याद रखे जब तक धरा पर संत और धर्म ग्रंथ सुरक्षित है तभी तक भारतीय संस्कृति सुरक्षित है। इसलिए धर्म संस्कृति के पक्ष में बने रहे।
मुनिवर के आह्वान पर जैन समाज ने मुख्यमंत्री को सोपा ज्ञापन
सीएम शिवराज सिंह जी चौहान के सिवनी रोड शो के दौरान गिरिजा कुंड सिंघानिया जी के निवास के समक्ष सकल जैन समाज ने सी एम को उक्त घटना के विरोध में न्याय की गुहार लगाते हुए ज्ञापन सोपा। जैन समाज के सदस्यों के हाथ में लिए उक्त घटना से संबंधित फ्लेक्स बैनर को देख शिवराज ने समाज का अभिवादन कर आश्वस्त किया कि इस संबंध में मेरे प्रयास जारी है जैन समाज को पूरा न्याय मिलेगा।इस अवसर पर सुदर्शन बाझल,संजय मालू, प्रभात सेठ, अनिल नाहटा, मिलन बाझल, कमल बाझल,सुनील सेठ,सुनील नाहर, संजय नायक, विपनेश जैन, मनोज बाझल, सुबोध बाझल ऑफसेट,डॉक्टर अपूर्व,पारस जैन, पियूष जैन,अभय जैन, शालू चौधरी, आशु बाझल, नीरज बाझल , भूपेंद्र जैन, निपेंद्र पटेल,रिंकू सिंकु चौधरी,संदीप बाझल,नीरज जैन,यशू,हर्ष,संभव,उत्सव,बिट्टू वीडी, आदि अनेक सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर जैन समाज के साथ समर्थन में चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं लोक तंत्र सेनानियो की बड़ी उपस्थिति रही।
सांकेतिक बंद का व्यापक रहा असर
सारे देश में गुरुवार को जैनियों का भारत बंद का आह्वान किया गया।कुछ प्रदेशों , नगरों में समाज द्वारा पूरे दिन का अवकाश रख प्रतिष्ठान बंद रखे गए जबकि किन्ही स्थानों पर आधे दिन का अवकाश रख प्रतिष्ठान बंद रहे। सिवनी में 2 बजे तक जैनियों के प्रतिष्ठान सफलता पूर्वक पूर्णता बंद रखे गए।
गुरूवार शाम 7 बजे गांधी चौक में कैंडल मार्च और मौन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।