सिवनी। नियम को ताक में रखकर जिले में अनेक अनफिट बसें व क्षमता से अधिक सवारी भरकर बसों का संचालन बदस्तूर जारी है। इस मामले में आरटीओ विभाग व यातायात विभाग भी कार्यवाही के नाम पर मुंह फेर लेता है। सिवनी जिला जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पलक पावडे बिछा कर तैयार है वही उनके आने के दिन बुधवार को ही बस पलट गई। पलारी से कलारबाकी होते सिवनी आ रही बस क्रमांक MP 22 P 0276 बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे गांव भाजीपानी के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार लगभग 15 यात्रियों को चोटें आई हैं, जिसमें कुछ महिलाएं-पुरुष के सिर व हाथ में चोट पहुंची है।
बंडोल थाना से मिली जानकारी के अनुसार बस में लगभग 20-25 यात्री सवार थे, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
घायलों में कलारबाकी निवासी 11वीं कक्षा की छात्रा निशा यादव पिता सुखलाल यादव जो बंडोल स्कूल जा रही थी उसे भी गहरी चोट आई है। साथ ही अन्य घायलों में मदन सिंह सिंगौर (40) खुर्सीपार, प्रिंस पिता मदन सिंह सिंगोर (12) खुर्सीपार, योगेश (35) खुर्सीपार, रेवती परते पति जगदीश (35) निवासी कांचना, अनुराग पिता रामनारायण करवेति 16 निवासी भाजीपानी, तरुण जघेला पिता राजकुमार (14) निवासी कलारबाकी, वीरू धुर्वे 28 भाजीपानी, छोटू खान (52) खुर्सीपार कान्हीवाड़ा, महेंद्र चौहान पिता कुंवर सिंह (42) चंदनवाड़ा केवलारी, प्रेमवती सिरसम पति रामदयाल सिरसम (50) चंदनवाड़ा केवलारी, विशाल इनवाती पिता दशमी इनवती (8) चंदनवाड़ा केवलारी, वैशाली इनवाती पिता दशमी चंदनवाड़ा केवलारी सहित अन्य लोग घायल हुए हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।