Breaking
15 Oct 2025, Wed

आस्था चैनल : पं. प्रदीप मिश्रा के लाइव शिवाभिषेक में रात शिवमय हुआ हिंदुस्तान

आप भी फ़ोटो, नाम व जगह का नाम भेज सकते हैं, हम न्यूज़ में जोड़ देंगें। 9424629494

संतोष दुबे/सिवनी मप्र। (ताजा समाचार) सावन में शिव की पूजा किसी भी दिन, किसी भी समय पर की जा सकती है, लेकिन रात्रि जागरण के लिए सिर्फ शिवरात्रि को उत्तम माना गया है। इसी के चलते श्रावण मास में शनिवार 15 जुलाई 2023 को संपूर्ण हिंदुस्तान में आस्था चैनल में परम पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) द्वारा रात 9:00 बजे से लाइव शिव अभिषेक में जिले ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत में हिंदू धर्मावलंबियों ने अपने-अपने घरों में मंदिरों में टीवी के माध्यम से शिव अभिषेक किया।

छिंदवाड़ा में आनंद, पूजा, दर्श, सौम्य राजपूत ने भगवान शिव का किया अभिषेक
छिंदवाड़ा में आनंद, पूजा, दर्श, सौम्य राजपूत ने भगवान शिव का किया अभिषेक
बालाघाट। बबलू, श्रद्धा, श्रेयांश, सार्थक ने किया शिव अभिषेक
सुनवारा सिवनी। रामगोपाल सराठे
राकेश कुमार बिसेन, शांति नगर बरघाट
जिला सिवनी थाना बंडोल अंतर्गत ग्राम परासिया ,,के ग्राम पटेल मालगुजार,ठाकुर देवेंद्र सिंह,, रोहित सिंह समस्त परिवार सहित पूजन करके धर्म लाभ अर्जित किया,,,,,
रिचा, शुभांगी,  गनेशी तिवारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिवनी
राजपूत कॉलोनी सिवनी दीपक तिवारी तृषा, सृष्टि
विमल नामदेव बरघाट से

सिवनी ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत में रात 9 बजे से 10 बजे 1 घंटे तक लोगों ने टीवी के आस्था चैनल व मोबाइल के यूट्यूब में आस्था, पंडित प्रदीप मिश्रा लाइव देख कर घर-घर पार्थिव शिवलिंग बनाकर श्रद्धा भाव से शिव अभिषेक किया।

इस प्रकार के आयोजन में आज किसी त्योहार जैसी स्थिति निर्मित हो गई थी। बाजार में शाम को बड़ी संख्या में लोग पूजन सामग्री गुलाब के फूल, कमलगटा, कालीमिर्च, गेंहू, नारियल, दूध-दही, बेलपत्र आदि लेकर घर पहुंचे। कहीं पति-पत्नी तो कहीं परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलकर शिव अभिषेक पूजन पाठ में जुटे रहे।

नगर के राजपूत कॉलोनी टैगोर वार्ड निवासी शिल्पी दुबे, गीतिका व तनिष्क दुबे, तृषा तिवारी आदि ने बताया कि आस्था चैनल के माध्यम से पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा लाइव शिव अभिषेक करने में सभी को इस प्रकार की पूजा में काफी अच्छा लगा। वही पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने मिट्टी के शिवलिंग का विसर्जन भी पंडित मिश्रा द्वारा बताए अनुसार अपने घरों में किया। वही सिवनी नगरवासियों में अधिकांश लोग रात्रि में ही शहर सीमा से लगे लखनवाड़ा गांव स्थित वैनगंगा नदी पहुंचे और शिवलिंग का विसर्जन व दीपदान किया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *