सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव व्दारा अवैध मादक पदार्थो के बिक्रय पर नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है।
निर्देशो के पालन मे दिनाँक 18.06.2023 को थाना बंडोल मे मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र ग्राम गोरखपुर मे गुरूव्दारा के सामने गुरदीप सरदार अपनी चाय पान टपरी से अवैध रूप से गाँजा रखा है व ट्रक ड्रायवरो व आने जाने लोगो को गांजा बेच रहा है।
उक्त सूचना की प्राप्ति पर एसडीओपी सिवनी श्री पुरूषोत्तम सिंह मरावी, के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर व्दारा तत्काल थाना पर टीम का गठन कर टीम में सउनि अशोक सेन,प्र.आर. अमर उईके आर. राजेश सरयाम, प्रदीप चौधरी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम व्दारा ग्राम गोरखपुर गुरूव्दारा के सामने बनी चाय पान टपरी मे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई,आरोपी गुरदीप पिता मोहन सिंह सरदार उम्र 42 साल निवासी गुरूव्दारा के पास गोरखपुर टेक का एक बेग मे 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते हुये पकङा गया। आरोपी का क्रत्य धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से गांजा जप्ती की कार्यवाही की गई व आरोपी के विरूध्द धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायमी की गई है।
गिरफ्तार आरोपी- 01. गुरदीप पिता मोहन सिंह सरदार उम्र 42 साल निवासी गुरूव्दारा गोरखपुर टेक के पास
जप्ती- कुल 700 ग्राम गांजा किमती 10000/- रुपये । सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि अशोक सेन, प्र. आर. अमर उइके, आर. राजेश सरयाम, आर.प्रदीप चौधरी, विश्राम धुर्वे का कार्य सराहनीय रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।