सिवनी/छपारा। ब्राम्हण समाज छपारा के द्वारा रविवार को दोपहर 2 बजे से ब्राम्हण समाज के 15 से 30 आयु वर्ग के समस्त अध्ययनरत एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुये व जुटने हेतु सभी युवाओं को कक्षोन्नति उपरांत किस क्षेत्र, किस विषय, किस शाखा का चयन करें? क्या तैयारी हो, कैसी हो, और कैसे हो ? जैसे समस्त बिंदुओं आधारित कार्याशला और मार्गदर्शन (मोटीवेशन/प्रेरणा) शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर छपारा के सभाकक्ष में किया गया।
शिविर में क्षेत्र के लगभग समस्त बच्चों और उनके परिवारों ने अपनी पूर्णकालिक उपस्थिति एवं सहभागिता दी। वहीं आयोजकों एवं मार्गदर्शकों ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता के साथ प्रेरणाप्रद उदबोधन एवं प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किये। सभी आमंत्रित वक्ताओं के साथ ही डा. संजय दुबे, डा.पारस पटेरिया, शिरीष तिवारी, दीपक दुबे जैसे सेवारत वरिष्ठों एवं शुभम पांचपाण्डे, आयुषी पांचपाण्डे, राजुल तिवारी, श्री राजौरिया ने भी अपने सामाजिक भाई-बहनों हेतु अपना मार्गदर्शन अपने प्रयास और अनुभव प्रस्तुत किये।
इस प्रेरणाप्रद आयोजन की भूमिका और सफल आयोजन की रुपरेखा एवं क्रियान्वयन में ब्राम्हण समाज छपारा के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, सुनील दत्त पाठक, संजय पा़ंचपाडे, मोनू दुबे, शांत कुमार दुबे, एवं युवा वाहिनी ब्राम्हण समाज छपारा के अध्यक्ष पीयूष शर्मा और समस्त युवाओं ने अपनी ऊर्जा और पूर्णकालिक उपस्थिति के साथ महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया। संजय पा़ंचपाडे जी के द्वारा कार्यक्रम का सफल संकलन, संपादन एवं व्यवस्थित संचालन किया गया।



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।