धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

ब्राह्मण समाज बैठक : पुरोहिती कर्म कांड की कक्षा लगाया जाना प्रस्तावित, और,,,

सिवनी। दिनांक 9 जून दिन शुक्रवार रात्रि 8:30 बजे श्री राम मंदिर छपारा के सत्संग हाल में ब्राह्मण समाज छपारा की बैठक रखी गई, बैठक में रखे गये बिंदु और उन पर हुई चर्चा/निर्णय लिया गया।

1- गत सप्ताह सिवनी भेरोगंज और केवलारी के नजदीकी ग्राम में ब्राह्मण परिवारों की महिलाओं की गई नृशंस हत्या (मधु तिवारी जी और रूक्मिणी तिवारी जी) पर शोक सभा एवं उनकी आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन (श्रद्धांजलि) कार्यक्रम रखा गया। 2- ब्राम्हण समाज के दसवीं, बारहवी उत्तीर्ण विद्यार्थियों तथा स्नातक, स्नातकोत्तर छात्रों हेतु विद्वत जनों (छपारा एवं बाहर से सेवारत कर्मचारियों एवं सफल युवाओं का समूह ) द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन (career counciling ) कार्यक्रम 18 जून दिन रविवार दोपहर को सरस्वती शिशु मंदिर छपारा के सभागार में आयोजित है। जिसमें बैंक मैनेजर, ITI प्राचार्य, डाक्टर, SDO, तहसीलदार, Competition exams में सफल व्यक्तित्व में सभी बच्चों को Career चयन व तैयारी और सफलता हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

3-वित्तीय कोष के वृद्धि एवं सफल सुलभ संचालन हेतु इस सप्ताह अंतर्गत SBI में खाता खोलकर मासिक सहयोग राशि (न्यूनतम रु. 20 प्रत्येक परिवार प्रति माह, इसके उपर सदस्यों की स्वेच्छा/खुशी) प्राप्ति/भुगतान हेतु ग्रुप में QR Code डाला जाने का निर्णय लिया गया।
4-पुरोहिती कर्म कांड में लगे हमारे विप्र जनों को आने वाली कठिनाइयों से उनका मार्गदर्शन हेतु पंडित विजय जी दीक्षित पंडित विनोद जी पाठक के द्वारा पुरोहिती कर्म कांड की कक्षा लगाया जाना प्रस्तावित एवं अनुमोदित हुआ।

5- दिनांक 2जुलाई दिन रविवार दोपहर को सामाजिक वरिष्ठ जनों एवं मन्दिर पुजारियों, पुरोहिती कर्म कांड में लगे क्षेत्र के हमारे सभी विप्र बंधुओं की बड़े बगीचा हनुमान मंदिर में दोपहर में सभा का आयोजन रखा गया है जिसमें कर्मकांड और यजमानी में या उससे जुड़ी समस्याओं और उनके निदान पर सकारात्मक परिचर्चा की जावेगी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *