सिवनी। बरघाट से 4 किलोमीटर दूर जेवनारा में शुक्रवार सुबह लगभग 11.15 बजे बरघाट से किराना व खाद्य तेल भरकर मलारा जा रहा छोटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी 22 एल 0757 सड़क के मोड़ पर पलट गया।
वाहन पलटने से वाहन में भरा खाद्य तेल के कुछ पैकेट फट गए और तेल सड़क पर बह गया। यह तो गनीमत रही कि इस सड़क दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ वाहन चालक परिचालक सकुशल बताए जा रहे हैं।
ग्रामवासियों ने बताया कि इस मोड़ पर आए दिन सड़क दुर्घटना होती है। यहाँ स्पीड ब्रेकर बनाये जाने की मांग की है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।